गोरखपुर (ब्यूरो)। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। मतदान समाप्त होने तक व्यवस्था बहाल रहेगी। एसएसपी ने कहा कि पुलिस टीम को अलर्ट किया गया है। माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

शेयर ना करें आपत्तिजनक चीजें

मतदान के दिन माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अफवाहें भी फैलाते हैं। ऐसे में किसी तरह की सूचना मिलने पर उसकी पुष्टि करें। खासकर, सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी, किसी प्रत्याशी के बारे में कोई जानकारी सामने आने, बवाल सहित अन्य घटनाओं की जानकारी मिलने पर संयम बरतें। किसी भी सूचना को बिना सोचे-समझे फारवर्ड करने के बजाय उसकी तस्दीक जरूर कर लें। मतदान परसेंटेज बढ़ाने के लिए लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

आपातकाल में डॉयल करें 112

पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान पुलिस कंट्रोल पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। जिले में इंट्रीगेटेड कंट्रोल रूम से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा। किसी तरह की इमरजेंसी में पुलिस को सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 डॉयल करें। आसपास मौजूद पुलिस की टीमें सहायता के लिए पहुंचेंगी। जिले के सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे।

ये बरतें सावधानी -

- मतदान केंद्र पर कोई आपत्तिजनक वस्तु लेकर ना जाएं।

- बूथ के भीतर मोबाइल लेकर जाने पर रोक रहेगी। फोन का इस्तेमाल ना करें।

- किसी तरह के अफवाह, झूठी सूचना मिलने पर उसका खंडन करें।

- इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करें।

- वोट डालने के बाद सीधे घर जाएं। मतदान केंद्र के आसपास कतई भीड़ ना लगाएं।

- मतदाता कार्ड न होने की दशा में पहचान के लिए अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

- दो सौ मीटर के भीतर कोई भीड़ नहीं लगेगी, वाहन लेकर जाने पर भी रहेगी।

10 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी पुलिस टीम

शहर के 27 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पिकेट लगी है। 27 जगहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। जिले में पैरामिलेट्री फोर्स की कुल 81 टीमें लगाई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ टीमों को तैनात किया गया है। कानून-व्यवस्था बिगडऩे की दशा में महज 10 मिनट के भीतर पुलिस टीम पहुंच जाएगी।

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। मोबाइल टीमें लगातार निगरानी करेंगी। चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। लोग निष्पक्ष होकर मतदान करें। पब्लिक के सहयोग के लिए पुलिस मौजूद रहेगी।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी