<

GORAKHPUR: GORAKHPUR: कंज्यूमर्स को हर हाल में बेहतर विद्युत सप्ताई दें। तथा सभी खंडों में लाइन को कम किया जाए। बक्शीपुर और कौड़ीराम वितरण खंड में लाइन लॉस को किसी भी सूरत में सिंगल डिजिट ( क्0 प्रतिशत से नीचे) लाएं। एक लाख रुपए से अधिक के बकाएदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जितनी बिजली मिलें उतना पेमेंट कंज्यूमर करें इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो। यह बातें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान गोरखपुर जोन के बिजली अधिकारियों से कहीं।

ऊर्जा मंत्री ने सुबह क्क् बजे से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोन के दो वितरण खंड बक्शीपुर और कौड़ीराम वितरण खंड में लाइन लॉस को लेकर रिव्यू मीटिंग की। छह घंटे बाद साढ़े पांच बजे गोरखपुर का नंबर आया। ऊर्जा मंत्री ने साफ कहा कि किसी भी हाल में तीन महीने के अंदर खंड के लाइन लॉस को कम किया जाए। कहा कि इसके लिए निगम के अधिकारियों के पास सभी अधिकार हैं। साथ ही अपने खंड में कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में भी जांच कराएं। जहां मीटर लगे हों वहां नियमित बिल पहुंचे। जहां मीटर नहीं लगे हैं वहां तत्काल मीटर लगाया जाए। साथ में सभी सरकारी कॉलोनियों में भी मीटर लगवाए जाएं। चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने बताया कि कंज्यूमर्स की बिलिंग हर हाल में होगी। दोनों वितरण खंडों में लाइन लॉस को कम कराया जाएगा।