गोरखपुर (ब्यूरो)। कार्यक्रम स्थल से लेकर सर्किट हाउस तक करीब पांच किलोमीटर का दायरा नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा। इस दौरान इस एरिया में ड्रोन, पतंग, गुब्बारे सहित अन्य चीजों को उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने बताया कि थ्री लेयर में सिक्योरिटी तैनात की जाएगी।

नो फ्लाइंग जोन होगा पूरा एरिया

राष्ट्रपति के प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रेसीडेंट की सिक्योरिटी थ्री लेयर होगी। पहले घेरे में पुलिस और पैरामिलेट्री की तैनाती होगी तो दूसरी लेयर में एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात होगी। जबकि तीसरी लेयर प्रेसीडेंट सिक्योरिटी के जिम्मे होगी। प्रेसीडेंट के प्रोग्राम के लिए पहले से ही एलआईयू सहित अन्य खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। नक्शा बनाकर वेरीफिकेशन का काम शुरू कर दिया गया है। गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस के आसपास एरिया में रहने वाले लोगों की छानबीन जारी है।

तैयार किया जाएगा इमरजेंसी रूट, मौजूद रहेगी सुरक्षा

प्रेसीडेंट के कार्यक्रम के लिए रूट पर तैयारी शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी रूट बनाया जाएगा। इस रूट के सभी जगहों सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती होगी। आवश्यकतानुसार सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उधर कार्यक्रम के दो दिन पूर्व होटल, सराय और अन्य जगहों की चेकिंग करके संदिग्धों की तलाश की जाएगी।

इतनी फोर्स का हुआ अलाटमेंट

एसपी - 11

एएसपी - 11

डीएसपी - 35

कांस्टेबल - 2000

पीएसी - 10 कंपनी

ट्रैफिक पुलिस - 250

फायर ब्रिगेड, बीपी व्हीकल सहित अन्य सुरक्षा उपकरण

एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां

प्रेसीडेंट की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। फोर्स का अलाटमेंट कर दिया गया है। सिक्योरिटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ किया जाएगा।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी