-फ‌र्स्ट डिवीजन पास हुए दो बंदी

GORAKHPUR:

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में मंडलीय कारागार के बंदियों ने भी अपनी काबिलियत का परचम लहराया। विभिन्न आपराधिक मामलों में बंदी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास हुए। रविवार को रिजल्ट जानने के लिए बंदियों ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई। जेल अधिकारियों ने रिजल्ट देखकर बताया तो बंदी खुशी से उछल पड़े। वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसके शर्मा, जेलर राम कुबेर सिंह बंदियों के प्रयास की सराहना की।

विभिन्न आरोपों में बंद

दहेज हत्या के मामले में बंद उरुवा बाजार के भवानीगढ़ का सुनील कुमार को 12वीं की परीक्षा में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। गोला एरिया के राममऊर गांव मनोज कुमार किशोरी के अपहरण, रेप सहित कई आरोप में बंद है। उसने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 64 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा सुल्तानपुर जिले के करमचंदपुर निवासी विपिन पांडेय, बस्ती जिले के गौर, जोगिया निवासी दिनेश कुमार और श्रावस्ती जिले के सिरसिया, दुर्गापुर निवासी सुनील त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा में अपनी काबिलियत दिखाई। इन तीनों बंदियों को प्रदेश की दूसरी जेलों से गोरखपुर में शिफ्ट किया गया है।