गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार को गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। फिलहाल लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ही एकेटीयू के वीसी का कार्यभार देख रहे हैं। प्रो। पांडेय का यह कार्यकाल तीन साल का होगा।

नैक ग्रेड बड़ी उपलब्धि

प्रो। जेपी पांडेय को 23 जुलाई 2020 को एमएमएमयूटी के वीसी के रूप में नियुक्त किया गया था। इनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। इन्हीं के कार्यकाल में एमएमएमयूटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बनी, जिसे नैक एक्रीडेशन में ए ग्रेड हासिल हुआ। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड प्लेसमेंट्स भी हुए। इसके अलावा कई रिसर्च प्रोजेक्ट्स की मदद से भी यूनिवर्सिटी की देश में एक अलग पहचान बनी।

एकेटीयू में पहले भी दे चुके हैं सेवाएं

प्रो। पांडेय 2004 से लेकर 2009 तक उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बारी-बारी से संयुक्त परीक्षा नियंत्रक और सह परीक्षा नियंत्रक के पद पर काम कर चुके हैं। बाद में महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक के पद पर जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर चुके हैं।