-रूस्तमपुर के आधे दर्जन एरिया में सुबह 4 बजे से सप्लाई रही ठप

-सप्लाई बाधित होने के बाद लोगों ने अफसरों के मोबाइल पर दी सूचना

GORAKHPUR:

सिटी के रूस्तमपुर पुलिस चौकी के समीप सोमवार की भोर के चार बजे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया। जिससे उपकेंद्र से जुड़े करीब एक दर्जन मोहल्लों में बिजली सप्लाई 11 घंटे तक ठप रही। बिजली सप्लाई बहाल न होने पर लोगों का गुस्सा फूट गया। बिजली निगम के अफसर और कर्मचारियों के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। करीब दस बजे निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब जाकर पोल बदलने का कार्य शुरू हो सका। पोल लगने के बाद दोपहर करीब 2 बजे से सप्लाई बहाल हो सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

रूस्तमपुर पुलिस चौक से आजाद चौक जाने वाले रास्ते पर 11 केवी का पोल लगा हुआ है। सुबह 4 बजे इस रास्ते से गुजर रही ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के दो पोल से जा टकराई। जिसकी वजह से दोनों पोल झूक गए। इसके तारों के आपस में संपर्क होने से तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने उसे ठीक कराया।

रूस्तमपुर का रानीबाग उपकेंद्र से सप्लाई ठप

रूस्तमपुर स्थित रानीबाग उपकेंद्र की सप्लाई ठप कर दी गई। इससे जुड़े टेलीफोन, आजाद चौक, शक्तिनगर, राजीवनगर फीडर बंद कर दिए गए। इसकी वजह से करीब दो दर्जन मोहल्लें प्रभावित रहे।

वर्जन

ट्रक की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली कर्मचारियों द्वारा पोल बदलने का कार्य पूरा कर दोपहर बजे से सप्लाई शुरू कर दी गई।

प्रद्युम्न सिंह एसडीओ