गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय)। रेल म्यूजियम में जहां रेलवे से जुड़ी हुई पुराने चीजें पब्लिक के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। रेल म्यूजियम की खुबसूरती बढ़ाने के लिए रेल म्यूजियम में आई लव गोरखपुर लिखी लाइट लगाई गई है, जो सभी को अट्रैक्ट कर रही है। शाम के वक्त हल्की लाइट में बच्चे, महिलाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट का रूप लेता जा रहा है।

एलईडी से की लाइटिंग

रेल म्यूजियम में बच्चों के झूले, टॉयज ट्रेन, इंजन के मॉडल, रोलर, क्रेन और वॉटर कॉलम (भाप इंजन) को नई तरह से रंग रोगन करके उसे नया रूप दिया गया है, जो बेहद आकर्षित कर रहा है। रेल म्यूजियम प्रभारी अजय यादव बताते हैैं कि म्यूजियम की खुबसूरती के लिए एलईडी लाइट से चारों तरफ से लाइटिंग कर दी गई है। शाम को एक खुशनुमा माहौल बन चुका है। झूले और बच्चों के टॉय ट्रेन पर बच्चों के बैठने के लिए चेयर्स की मरम्मत कर उसे नया रूप दिया गया है।

बढ़ गई हैैं सुविधाएं

रेल म्यूजियम में आने वाले हर वर्ग के लोगों के लिए म्यूजियम में न सिर्फ रेलवे की धरोहरों से रूबरू कराया जा रहा है। बल्कि फूड प्लाजा में खाने-पीने के लजीज व्यंजन की वेरायटी भी बढ़ाई गई है, जिसका लोग खूब लुत्फ ले रहे हैैं। रेल म्यूजियम के प्रभारी अजय कुमार यादव बताते हैैं कि रेल म्यूजियम पहले से काफी खुबसूरत हो चुका है। सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैैं। यही वजह है कि लोगों का आकर्षण बढ़ा है।

डेट - गेट एंट्री - टॉय पैसेंजर

2 अगस्त - 642 - 229

3 अगस्त - 393 - 80

4 अगस्त - 379 - 155

5 अगस्त - 401 - 91

6 अगस्त - 428 - 146

7 अगस्त - 1095 - 494

9 अगस्त - 508 - 202

10 अगस्त - 340 - 83

11 अगस्त - 399 - 102

टिकट

- प्रवेश टिकट दो घंटे के लिए मान्य

- प्रवेश टिकट 20 रुपए 5 साल से उपर

- ट्वॉय ट्रेन 10 रुपए, ढाई साल से उपर

एक अप्रैल से 30 सितंबर तक

- खुलने का समय - दोपहर 2 बजे से

- बुकिंग बंद होने का समय - रात 8.30 बजे तक

- म्यूजियम से बाहर निकलने का समय - रात 9 बजे तक

रेल म्यूजियम की खूबसूरती पहले के मुकाबले बढ़ गई है। आई लव गोरखपुर देखने और सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। जो बेहद आकर्षित कर रहा है। साज-सज्जा और लाइटिंग से शाम खूबसूरत हो चुकी है।

- पंकज सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे