36 घंटे में 308 एमएम बारिश

ऑल टाइम रिकॉर्ड -

हाइएस्ट - 189.5 (अगस्त, 1937)

टोटल मंथली - 967.5 (1899)

- 2012 की पूरी जुलाई में हुई थी 323 एमएम बरसात

- 3 डिग्री मैक्सिमम तो 2 डिग्री मिनिमम टेंप्रेचर गिरा

GORAKHPUR: पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने 48 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालत यह है कि जहां 2012 के जुलाई में जहां कुल 323 एमएम बारिश हुई थी, वहीं महज 48 घंटों में ही 308 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगर एक दिन की बात करें तो पिछले 72 महीनों का रिकॉर्ड भी टूटा है। रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक टोटल 158.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है।

मैक्सिमम और मिनिमम भी लुढ़का

सोमवार को पूरा दिन रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात में करीब 8 बजे झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया। इस वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर लुढ़कर 27.4 डिग्री जा पहुंचा। मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई। यह भी 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम भी 27.7 रहा। इस तरह मैक्सिमम टेंप्रेचर में करीब चार डिग्री सेल्सियस वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

और यह इलाके डूबे रहे

- हरिओम नगर, सिविल लाइंस, बैंक रोड, कचहरी, शास्त्री चौक, रेती, नखास, बक्शीपुर, जुबली रोड, विजय चौराहा, सुमेर सागर, बसीराबाद, गाजीरौजा, गीता प्रेस, लालडिग्गी समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बॉक्स

आगे भी जारी रहेगा सिलसिला

मौसम का ये मिजाज ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार को दिनभर बदली रहेगी। कुछ जगह बारिश के भी आसार हैं। इससे टेंप्रेचर में फिर गिरावट के आसार हैं। कुछ जगह सूरज के दर्शन हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर बादल ही छाए रहेंगे।

स्टैटिस्टिक -

ईयर डेली हाइएस्ट मंथली टोटल

2016 94.6 321.1

2015 49.5 122.5

2014 67.0 188.2

2013 71.8 203.6

2012 70.8 323.8

2011 132.3 393.2

2010 189.3 537.0

(बारिश एमएम में)