- सुबह से बादल छाए रहने के बाद भी उमस ने किया परेशान

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज मंगलवार को फिर पलटी खा गया। इस दौरान शाम में मौसम लोगों पर मेहरबान दिखा और रिमझिम बरसात होती रही। देर रात तक रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज यूं ही नरम रहेगा। इस दौरान झमाझम बारिश लोगों को राहत देगी और मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट होगी। आठ जुलाई तक यूं ही बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मैक्सिसम टेंप्रेचर लुढ़का

मौसम का मिजाज सुबह से थोड़ा नरम था, लेकिन इस दौरान उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही थी। दोपहर तक आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन लोग बारिश के इंतजार में आसमान पर नजरे गढ़ाए थे। शहर के आसपास कुछ इलाकों के साथ ही शहर में भी कुछ जगह बूंदा-बांदी हुई, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल सकी। मगर साढ़े चार बजे के बाद मौसम का मिजाज पलटा और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर भी थोड़ा नीचे आ गया। इसकी वजह से लोगों को काफी राहत महसूस हुई।