गोरखपुर (ब्यूरो)। कायाकल्प के बाद वॉटर बॉडी जल्द ही पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार दिखेगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वॉटर बॉडी को चमकाने की योजना बनाई है और प्रथम चरण में इसपर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

42 एकड़ में फैली है वॉटर बॉडी

नौकायन के पास से शुरू होकर वॉटर बॉडी अंबेडकर पार्क, तारामंडल होते हुए सर्किट हाउस के पीछे तक 42 एकड़ में फैली है। पहले जलकुंभी से पटी रहने वाली इस वॉटर बॉडी को जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने साफ कराया था। उसके बाद से ही इसके सुंदरीकरण की योजना बनाई जा रही थी। हाल ही में इसे अंतिम रूप दिया गया है।

बनेगा पाथ वे और साइकल ट्रैक

वॉटर बॉडी के पानी को साफ करने के साथ की इसके दोनों ओर साइकिल ट्रैक एवं पाथ वे बनाया जाएगा। दोनों ओर रंग-बिरंगे फूल वाले वृक्ष लगाए जाएंगे। तारामंडल एवं अंबेडकर पार्क के पास घाट बनाया जाएगा, जिससे इन स्थानों पर आने वाले लोग वॉटर बॉडी की सुंदरता का आनंद ले सकें। वॉटर बॉडी के दोनों ओर बैठने के लिए बेंच भी लगाने की योजना है। आर्नामेंटल लाइट भी लगाई जाएगी। वॉटर बॉडी में नौकायन की सुविधा भी मिलेगी। तारामंडल, अंबेडकर पार्क के पास बने घाट से भी नौकायन की सुविधा मिलेगी। जीडीए के अधिशासी अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर निकाल दिया जाएगा।

दूसरे चरण में बनाए जाएंगे पैडेस्टियन पुल

वॉटर बॉडी के सुंदरीकरण के दूसरे चरण में दो पैडेस्टियन पुल बनाए जाएंगे। यहां से लोग पैदल एवं साइकिल से एक ओर से दूसरी ओर जा सकेंगे। इन पुलों के जरिए सर्किट हाउस के पीछे का हिस्सा अंबेडकर पार्क की आर से जुड़ सकेगा।

वॉटर बॉडी के सुंदरीकरण परियोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई हे। जल्द ही यह काम शुरू हो जाएगा।

- प्रेमरंजन सिंह, वीसी, जीडीए