गोरखपुर (ब्यूरो)। अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को याद किया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एससी-एसटी इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में डॉ। भीमराव राव अंबेडकर के 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट वीसी प्रो। राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि चीफ इंजीनियर, एनई रेलवे ईं। वीआर विपलवी रहे। इस मौके पर वीसी प्रो। राजेश सिंह ने यूनिवर्सिटी में डॉ। भीमराव अंबेडकर अध्ययन केंद्र को स्थापित करने की घोषणा की। जिससे कि अंबेडकर सहित भारत के विभिन्न समाज सुधारकों के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सके। विशिष्ट अतिथि वीआर विपलवी ने कहा कि किसी भी देश में आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र तब तक सफल नहीं होगा जब तक वहां के लोग सामाजिक सुधारों के लिए तत्पर ना हों। राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। गोपाल प्रसाद, प्रो। आलोक कुमार गोयल ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रो। डॉ। बृजेश कुमार व संचालन डॉ। के सुनीता व डॉ बृजेश कुमार ने किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के टीचर्स, स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
वीसी ने परार्थ अभियान का किया शुभारंभ
एमएमएमयूटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, छात्र क्रिया कलाप परिषद व विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर आर्यभट्ट सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। चीफ गेस्ट वीसी प्रो। जेपी पांडेय रहे। मुख्य वक्ता के रुप में शिक्षक श्री से सम्मानित गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रो। आरएन चौधरी ने अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो। बीके पांडेय व संचालन रुहीना प्रसाद व हर्षवर्धन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर वीसी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक माह तक चलाए जाने वाले परार्थ अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के टीचर्स, एनएसएस वालंटियर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।