GORAKHPUR :

नौतनवां रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से पैसेंजर्स काफी परेशान हैं। रिजर्वेशन टिकट लेने जा रहे पैसेंजर्स को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बीएसएनएल लिंक फेल हो जाने से पैसेंजर्स को रिज‌र्व्ड टिकट नहीं मिल पा रहा है। क्म् अप्रैल से यह प्रॉब्लम चल रही है, जो क्7 अप्रैल की शाम को ठीक हुई, लेकिन क्8 अप्रैल की सुबह क्0 बजकर क्0 मिनट से एक बार फिर सिस्टम फेल हो गया। शाम को बीएसएनएल का एक्सचेंज भी बैठ गया जिससे बैंकिंग पर भी इफेक्ट पड़ा है। सोर्सेज की मानें तो महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर व पुरंदरपुर के बीच बीएसएनएल की आप्टिकल फाइबर लाइन को किसी ने काट दिया, जिसकी वजह से यह प्रॉब्लम हुई है। दूसरे दिन जब केबल रिपेयर हुआ, लेकिन बीएसएनएल का एक्सचेंज में ही प्रॉब्लम आ गई, जिससे कोई काम नहीं हो सका। हालांकि इससे यूटीएस पर फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बीएसएनएल का एक्सचेंज खराब होने के कारण सोनौली में कुछ बैंकों में भी कामकाज ठप रहा।