ऐसे होगा यह

पीडब्ल्यूडी विभाग यह संभव करेगा जियोग्राफी इंफार्मेंशन सिस्टम (जीआईएस) की मदद से। जीआईएस की मदद से पीडब्ल्यूडी  रूट इंफार्मेशन सिस्टम डेवलेप कर रहा है। इसमें रोड्स की प्रजेंट्स स्थिति रहेगी। रूट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत सभी जिले की सभी प्रमुख सड़कों की जानकारी अपडेट रहेगी।

कौन सी सड़क की होगी जानकारी

रूट इंफार्मेंशन सिस्टम में प्रदेश के सभी जिलों के नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, मुख्य जिला मार्ग और अन्य मार्गों को कवर करने की प्लानिंग है। इनमें प्रमुख सड़कों की जानकारी के साथ ही साथ वास्तविक स्थिति रहेगी। इतना ही नहीं प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर की सड़कों के अलावा अन्य तकनीकी जानकारियों एवं प्रबंधन तंत्र को भी मजबूत करने की विभागीय तैयारी हो रही है।

क्या होगी जानकारी

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तैयार इस वेबसाइट सूचना प्रणाली में रोड्स की पूरी जानकारी रहेगी। कितनी दूरी पर पुल है, रोड्स पर पुलों की संख्या कितनी है, कितनी दूरी पर मोड़, रेस्त्रां, चिकित्सा आदि सारी इंफार्मेशन वेबवसाइट पर मौजूद रहेगी।

एक माह पहले लखनऊ को रोड्स की सूची भेजी गई थी। सिटी तथा डिस्ट्रिक्ट के संपर्क मार्ग बेवसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। जल्द ही वेबसाइट लांच कर दी जाएगी।

- विपिन राय, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी