गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर बस स्टेशन पर लखनऊ, कानपुर, दिल्ली समेत कई लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। पैसेंजर्स को सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है, साथ की बस स्टेशन परिसर में पैसेंजर्स के साथ कोई अनहोनी ना हो इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी का नतीजा है कि रोडवेज प्रशासन ने चौबीस घंटे मॉनीटरिंग के लिए परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। एआएम महेश चंद्र का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा लगने से पैसेंजर्स की सुरक्षा होगी, साथ ही संचालन भी बेहतर होगा। साथ ही हर यात्री पर भी नजर रखी जा रही हैं।
संदिग्श गतिविधियों पर नजर
गोरखपुर बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की काफी भीड़ रहती है। बस स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां पैसेंजर्स के साथ छोटी-मोटी वारदात पर नजर रखी जा सके। ऐसा इसलिए किया गया है कि रेलवे बस स्टेशन में जहां काफी भीड़भाड़ रहती है, वहीं पैसेंजर्स की जेब कटने और छीना झपटी का डर बना रहता है। अब सीसीटीवी कैमरा लग जाने से संदिग्धों पर नजर खी जा सकेगी।
पैसेंजर्स की सुरक्षा और बसों का संचालन के लिए परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि पैसेंजर्स के साथ कोई घटना ना हो सके। परिसर की निगरानी कैमरे के माध्यम से कराई जा रही है।
- महेश चंद्र श्रीवास्तव, एआरएम, गोरखपुर बस स्टेशन