लव बड्र्स के लिए तैनात हुई आरपीएफ

वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। सैटर्डे को प्रपोज डे था। इस मौके पर लव बड्र्स ने एक दूसरे को प्रपोज कर सेलिब्रेट किया। वेलेंटाइन वीक के चलते सिटी का रेल म्यूजियम इन दिनों प्रेमी जोड़ों से खचाखच भरा है। इनके वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से आरपीएफ की तैनाती की गई है। वैसे तो रेल म्यूजियम में आरपीएफ की तैनाती पहले से भी थी, लेकिन जब से वैलेंटाइन वीक शुरू हुआ है तब से सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

हमेशा साथ रहने की कसमें खाई

प्रपोज डे के मौके पर रेल म्यूजियम में पूजा सिंह और पुष्पा चौधरी ने बताया कि वैलेंटाइन वीक को लेकर वह काफी एक्साइटेडेड थी। कोई जरूरी नहीं है कि कोई कपल या फिर लव बड्र्स ही एक दूसरे को प्रपोज करें। एक अच्छा दोस्त भी अपने दोस्त को प्रपोज कर सकता है। पूजा बताती हैं कि उन्होंने अपनी फ्रेंड पुष्पा को प्रपोज डे के दिन यहीं कहा कि वह उनके साथ हमेशा रहें और साथ निभाए।

आला अफसरों के आदेश पर तैनाती

रेल म्यूजियम गेट पर लगाई गई फोर्स की मानें तो सुरक्षा के प्वाइंट ऑफ व्यू से यहां तैनाती की गई है। वैसे तो हमेशा से ही आरपीएफ की तैनाती है, लेकिन 7 फरवरी से 14 फरवरी तक स्पेशली फोर्स लगाई गई है। रेल म्यूजियम में किसी प्रकार का कोई असमाजिक तत्व न आ सके।

रेल म्यूजियम में आने वाले हर एक व्यक्तियों की सुरक्षा के प्वाइंट ऑफ व्यू से आरपीएफ लगाई गई है।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे