गोरखपुर (ब्यूरो)।डाई फ्रूट के दाम 20 से 40 परसेंट तक बढ़ गए है। शॉप ओनर्स की मानें तो कोरोना की वजह के मार्केट वैसे ही डाउन थी। अब मार्केट में लोगों की आवाजाही शुरू हुई है तो इस बार बढ़े हुए दाम परेशानी बढ़ाने लगे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग तो मार्केट मे खरीदारी करने आ रहे है, लेकिन दाम वो पहले वाला ही चाह रहे है, जिसकी वजह से उस लेवल पर सेल नहीं हो पा रही है। किराना व्यापारी देवेंद्र हितकारी ने बताया कि ईद के त्योहार नजदीक होने के बावजूद बाजार में उतनी बिक्री नहीं है। महंगाई का असर दिखाई दे रहा है। ज्यादातर लोग जरूरत का सामान ही खरीद रहे हैं।

काजू व किशमिश की भी डिमांड

लोग मार्केट में खजूर की खरीदारी तो कर चुके हैं, लेकिन अब काजू व किशमिश भी खूब मांगी जा रही है। वेरायटी के हिसाब से किशमिश भी अलग-अलग दामों में बिक रही है। सुल्ताना किशमिश, लाल किशमिश, काली किशमिश लोगों की पसंद बनी हुई है। काजू में भी कई तरह की वेरायटी मार्केट मे अवेलेबल है। सफेद काजू, मीठा काजू, साबुत काजू, जंबो काजू लोग डिमांड कर रहे हैं।

इन जगहों पर बाजार -

गोलघर

घंटाघर

नखास

शाहमारूफ

खजूर के रेट

मेडजूल खजूर - 150

हलवाई खजूर - 200

जाहिदी खजूर - 230

खद्रवी खजूर - 300

डिगलेट खजूर 230

अरेबियन खजूर 125

सऊदी से आते है डाई फ्रूट्र्स

दुकानदारों ने बताया की सबसे ज्यादा मार्केट का 80 परसेंट डाई फ्रूट्र्स गल्फ कंट्रीज से आते हैं। खासतौर पर सऊदी के ड्राईफ्रूट्स की यहां ज्यादा डिमांड है।

लोगों से मार्केट भरी हुई है, लेकिन पहले की तरह खरीदारी नहीं हो रही है। सिर्फ अपने बजट में शॉपिंग कर लोग लौट जा रहे हैं।

वामिक खान, दुकानदार

हम इर्द की खरीदारी करने आए हैं। अभी मार्केट सर्वे कर रहे हैं उसके बाद परचेजिंग करेंगे। क्या-क्या खरीदना है, यह तय करेंगे।

आमिर, ग्राहक