गोरखपुर (ब्यूरो)। भक्तों की भीड़ और उनकी सहुलियत को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। हर सोमवार को सावन का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार अधिकमास पडऩे के कारण सावन का महीना काफी लंबा चल रहा है। शिवभक्तों में सावन को लेकर काफी खुशी है। मंदिर के पट सुबह 4 बजे से आरती के साथ ही भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं, लेकिन सावन महीने में भक्तों की सहुलियत को देखते हुए प्रात 3 बजे से ही आरती शुरू हो जा रही है। उधर नगर निगम की ओर से शिवालयों के आसपास साफ-सफाई कराई गई। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।

इन शिवालयों में पहुंचेंगे श्रद्धालु

महानगर के मेडिकल कॉलेज शिव मंदिर, विष्णु मंदिर व शिव मंदिर, सूर्यकुंडधाम, बड़े काजीपुर स्थित शिवाला, बेतियाहाता हनुमान मंदिर, शिव व मंदिर विष्णुपुरम झारखंडी, मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर आदि शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन करेंगे।