- स्टेट बैंक ने शुरू की गोरखपुर में पहली मोबाइल एटीएम सेवा

- गोरखपुर डीएम ने झंडी दिखाकर रवाना किया

लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर के कई इलाकों में बैंक की ब्रांचेज और एटीएम न होने से स्थानीय नागरिकों को कैश की प्रॉब्लम आ रही हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर स्टेट बैंक ने पहल करते हुए शनिवार को गोरखपुर की पहली मोबाइल एटीएम सेवा शुरू की। डीएम ऑफिस में ऑर्गनाइज एक प्रोग्राम में डीएम के विजयेन्द्र पांडियन ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने इस नई सर्विस के लिए एसबीआई को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मोबाइल एटीएम 365 दिन गोरखपुर के विभिन्न इलाकों में अपनी सर्विस देगी। इस अवसर पर स्टेट बैंक के डीजीएम पीसी बरोड़ ने बताया कि स्टेट बैंक सदैव ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं देने के लिए समर्पित है। लॉकडाउन के दौरान एसबीआई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैंकिंग के साथ ही सामाजिक सरोकार के तहत भी हम निर्धन वर्गो को भोजन व अनाज सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट व गोरखपुर पुलिस को दस हजार मास्क डिस्ट्रिब्यूट किए हैं। एटीएम सेवा के के जरिए उन इलाकों में पहुंचने का प्रयास होगा, जहां लॉकडाउन के दौरान बैंकिंग सर्विस नहीं हैं। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक शेखर ठाकुर, मनीष मठपाल, सहायक महाप्रबंधक अमित शुक्ल, विनोद कुमार, प्रसून कुमार, बीपी त्रिपाठी आदि मौजूद थे।