गोरखपुर (ब्यूरो)। चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली गई। टीम के साथ डॉग स्कवाड और बम डिस्पोजल दस्ता भी रहा। टीम ने करीब घंटे भर तलाशी ली। एसपी सिटी ने बताया कि एमएलसी निर्वाचन चुनाव 2022 एवं त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट परिसर एवं गोरखनाथ मन्दिर परिसर का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट, गोरखनाथ मंदिर परिसर तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए एयरपोर्ट पर संदिग्ध सामान एवं गोरखनाथ मंदिर परिसर में खड़े वाहनों की डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड द्वारा चेकिंग की गई। एयरपोर्ट परिसर में हुई चेकिंग के दौरान सीओ कैण्ट, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

स्कूटी की डिक्की में मिली देसी शराब

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आने-जाने वाली गाडिय़ों की लगातार चेकिंग हो रही है। मंगलवार की चेकिंग में खिलौने वाला पिस्टल मिला था, जिसके बाद एक युवक को कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद पूछताछ कर हिदायत के बाद छोड़ा गया था। गुरुवार को देसी शराब के साथ एक युवक पकड़ा गया। स्कूटी के अंदर बोरे में शराब रखा था, साथ में एक लड़की थी। वह चेकिंग के बाद मौका देखकर चली गई। इस तरह की चेकिंग से पुलिस की सतर्कता साफ तौर पर दिख रही है।

एसएसबी के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

गोरखनाथ इलाके में गुरुवार शाम को एसएसबी के साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। रमजान, नवरात्र आदि को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। गोरखनाथ मंदिर के आस-पास के मोहल्ले में फ्लैग मार्च करने वाले जवानों ने शांति का संदेश दिया तथा किसी तरह के उपद्रव पर सख्ती की हिदायत दी।