गोरखपुर (ब्यूरो).त्योहार के सीजन में हर क्लास में सीट फुल है। कोविड की वजह से पिछले दो साल बहुत सारी ट्रेनें बंद रही। मगर इस बार लगभग सभी ट्रेन चल रही हैं, इसके बाद लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। एसी क्लास हो या स्लीपर, किसी इस समय टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल है।

छठ की वजह से ज्यादा भीड़

गोरखपुर सहित पूर्वांचल और बिहार में छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। कोविड की वजह से दो साल लोग इस त्योहार में घर नहीं जा रहे थे। अब जब कोरोना का प्रकोप अब जब न के बराबर है, तो ऐसे में लोगों ने काफी पहले से ही छठ पूजा की तैयारी कर ली है। घर वापसी के लिए बहुत सारे लोगों ने छठ के तीन महीने पहले ही अपना टिकट बुक कर लिया है।

वेटिंग मिलना भी बंद

दिवाली और छठ पूजा के समय बहुत ट्रेनों मे वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है। ऐसा दिल्ली और अमृतसर की तरफ से आने वाली ट्रेन में ज्यादा देखने को मिल रहा है। बता दें कि कन्फर्म टिकट का कोटा पूरा होने के बाद रेलवे वेटिंग टिकट जारी करता है, ताकि अगर कोई व्यक्ति अपना कन्फर्म टिकट कैंसिल करता है तो वह टिकट वेटिंग में खड़े व्यक्ति की बर्थ कंफर्म हो जाए। वेटिंग टिकट की भी एक लिमिट होती है, लिमिट पूरा होने के बाद इसको भी बंद कर दिया जाता है।

रूट ट्रेन फुल

दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति

दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

दिल्ली गोरखधाम एक्सप्रेस

दिल्ली हमसफर

कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस

कोलकाता बाघ एक्सप्रेस

अमृतसर शहीद एक्प्रेस

अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस

मुंबई गोरखपुर-एलटीटी

मुंबई कुशीनगर एक्सप्रेस

मुंबई अवध एक्सप्रेस

चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ के समय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की योजना बन रही है। जल्द ही इसको फाइनल कर लिया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

केस 1

दिल्ली में रहने वाले अखिल कुमार ने बताया कि वह कई दिनों से छठ के समय गोरखपुर आने के लिए आईआरसीटीसी पर टिकट देख रहे हैं। मगर उन्हे किसी भी ट्रेन में टिकट अवेलबल नहीं है।

केस 2

जालंधर में रहने वाले विनोद ने बताया कि उन्होंने आम्रपाली और शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में टिकट देखा मगर किसी में भी अवेलबल नहीं है। यहां तक कि किसी किसी दिन तो वेटिंग भी नहीं मिल रहा।