गोरखपुर (ब्यूरो)। करीब एक लाख मतपत्र शनिवार तक गोरखपुर आ जाएंगे। इसके साथ ही डिफेंस सर्विसेज, आम्र्ड फोर्स, फॉरेन सर्विसेज में काम करने वाले 8660 लोगों के वोटिंग के लिए वैलेट पेपर के जरिए वोट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सभी के मतपत्र मतगणना के एक दिन पहले आ जाएंगी।

20 से 28 फरवरी तक चलेगी ट्रेनिंग

मतदान कार्मिकों का विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। सभी के लिए विधानसभा निर्धारित हो चुकी है। मतदान कार्मिकों के वाहन कला संकाय के सामने क्रीडांगन में खड़े किए जाएंगे। 20 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन चलने वाले ट्रेनिंग में हर पाली में 1200 कर्मियों को बुलाया जा रहा है। इस बार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को बुलाया गया है। पोलिंग पार्टियों का गठन भी हो चुका है। ट्रेनिंग लेने आ रहे कार्मिकों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा।

दी जाएगी मास्टर ट्रेनर की तरफ से ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के दौरान मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्ति व ईवीएम जमा करने तक की जानकारी मास्टर ट्रेनर की ओर से दी जाएगी। हर विधानसभा में वोट देने की व्यवस्था की गई है। ट्रेनिंग के लिए आने वाले कर्मचारी बारी-बारी से अपना वोट डालेंगे। हर मतदान केंद्र पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसी के साथ ही सर्विस मतदाताओं के लिए भी मतपत्र डाक से भेजे जा रहे हैं। 20 फरवरी के बाद ही 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के वोट देने की व्यवस्था की जाएगी। इस वर्ग के मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा प्रदान की गई हैै, लेकिन करीब एक प्रतिशत लोगों ने ही इस विकल्प को चुना है।

विधानसभा - सिर्वस वोटर

कैंपियरगंज - 1064

पिपराइच - 671

गोरखपुर अर्बन - 854

गोरखपुर रूरल - 569

सहजनवां - 1356

खजनी - 1411

चौरीचौरा - 980

बांसगांव - 908

चिल्लुपार - 847

कुल - 8660

वर्जन

मतदान कर्मियों के वोटिंग की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 8660 सर्विस वोटर हैैं। जिनके मतदान पत्र 3 मार्च के लिए गोरखपुर में जमा हो जाने चाहिए।

जेएन मौर्या, सहायक निर्वाचन अधिकारी