गोरखपुर ब्यूरो। एमबीए के टीचर डॉ। राजेश सिंह ने बताया कि कैंपस ड्राइव की कड़ी में सोमवार को स्कॉलर एकेडमी शामिल होगी। कैंपस ड्राइव में एमबीए और बीबीए के स्टूडेंट पार्टिसिपेट कर सकते हैै। वहीं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से पिछले दिनों एमबीए के स्टूडेंट्स के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें अनुष्का सिंह और नैन्सी वर्मा का चयन एमबीए ह््यूमन रिसोर्स स्पेशलाइजेशन में हुआ है। इनका चयन तीन लाख बीस हजार के वार्षिक पैकेज पर हुआ है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति वीक आज से

गोरखपुर यूनिवर्सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि (11 फरवरी) धूमधाम से मनाई जाएगी। विगत वर्षों की भांति एक सप्ताह पूर्व स्मृति सप्ताह (5-11 फरवरी) का आयोजन किया जाएगा। शोधपीठ के डायरेक्टर प्रो। संजीत गुप्ता ने बताया कि स्मृति सप्ताह के अंतर्गत पांच फरवरी को विचार गोष्ठी, छह फरवरी को ऑनलाइन परिचर्चा, सात फरवरी को वाद विवाद कॉम्प्टीशन, आठ फरवरी को स्लोगन व कविता कॉम्प्टीशन, नौ फरवरी को निबंध कॉम्प्टीशन, 10 फरवरी को पोस्टर कॉम्प्टीशन और 11 फरवरी को पुष्पार्चन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन प्रशासनिक भवन परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में करा लें।

आउटसोर्सिंग वर्कर्स के मानदेय का हुआ भुगतान

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कार्यरत आउटसोर्सिंग वर्कर्स पिछले कई माह से सैलरी की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों की मांग पर शुक्रवार को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अक्टूबर तक के मानदेय का भुगतान कर दिया है। वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने गुरुवार की देर रात तक तीन महीने दस दिन के मानदेय भुगतान से जुड़ी कार्रवाई पूरी कर ली। जिन कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान किसी तकनीकी व्यवधान की वजह से नहीं हो सका है वो संबंधित एजेंसी से संपर्क कर सकता है।

बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी स्थगित

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के आवासों में रहने वाले शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है।