- कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्टर योर सेल्फ पर रजिस्ट्रेशन के बाद नहीं मिली डेट

- 4 मार्च से 10 मार्च के बीच हास्पिटल संचालकों को सीएमओ की तरफ से डेट देने का निर्धारित किया गया है टाइम

GORAKHPUR: सर्वोदय के रहने वाले अखिलेश मिश्रा की मां 78 वर्ष की हो चुकी हैं। उन्होंने कोविन पोर्टल पर गीता वाटिका स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। लेकिन हास्पिटल की तरफ से किसी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं आया और ना ही वैक्सीनेशन की डेट ही मिली है। अखिलेश जैसे सैकड़ों लोग हैं, जो अपने घर के बुजुर्ग मां-बाप के वैक्सीनेशन के लिए परेशान हैं। वहीं अपने नजदीकी बूथ पर वैक्सीनेशन के लिए अब तक 16500 से उपर लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जबकि शाही ग्लोबल और गुरू गोरक्षनाथ चिकित्सालय दो प्राइवेट हॉस्टिपल ने वैक्सीनेशन काम शुरू किया है।

महज 7-8 हास्पिटल ले गए वैक्सीन

थर्ड फेज के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर पब्लिक धड़ल्ले से रजिस्ट्रेशन कर रही है। उन्हें हॉस्पिटल की तरफ से डेट नहीं मिलने की वजह से वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग रजिस्ट्रेशन के बाद हास्पिटल तक पहुंचकर डेट की मांग कर रहे हैं। तो कुछ लोग अपने डाक्यूमेंट्स हॉस्पिटल में ही सब्मिट कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन की डेट डिसाइड कर लिए हैं। सिटी के 30 प्राइवेट हॉस्टिपल में थर्ड फेज के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीन खरीदने में अब तक 7-8 हास्पिटल संचालकों ने ही इंट्रेस्ट दिखाया है।

खुद करनी होगी आईएलआर की व्यवस्था

- आईओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्यिस तक के टेम्प्रेचर पर रखना है।

- डोमेस्टिक फ्रीज में रखने के बजाय उसे डीप फ्रीजर में रखे।

- वायल के खुलने पर उसे चार घंटे के भीतर ही इस्तेमाल करें।

- उसके बाद उसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

- 150 रुपए में सिर्फ वैक्सीन दी जा रही है।

- हॉस्पिटल संचालक को सीरिंज का इस्तेमाल खुद करना है।

- वैक्सीन लेने अगर आते हैं तो आईएलआर की व्यवस्था भी खुद करनी होगी।

इन हॉस्पिटल वालों ने लिया है डोज

1- शाही ग्लोबल हास्पिटल - 300 डोज

2- फातिमा हास्पिटल - 300 डोज

3- आनंदलोक हास्पिटल - 100 डोज

4- अग्रवाल हड्डी एवं जोड़ चिकित्सालय - 100 डोज

5- पूर्वाचल सिटी मेट्रो हास्पिटल - 100 डोज

6- गुरू श्रीगोरक्षनाथ हास्पिटल - 100 डोज

7- गर्ग हास्पिटल - 100 डोज

8- शाही ग्लोबल में - 300 डोज

थर्ड फेज में वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट हास्पिटल को सेलेक्ट किया गया है। सात हास्पिटल संचालक वैक्सीन ले जा चुके हैं। बाकी जो बचे हैं। वे भी ले जाएंगे। उन्हें भी टाइम दिया गया है। वे अपने हिसाब से टाइम पब्लिक को देंगे।

डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय, सीएमओ