गोरखपुर (ब्यूरो).घटना बीते मंगलवार की है। बताया जा रहा है कि तारामंडल के रहने वाले एक व्यक्ति अपनी बहन का प्रसव कराने महिला अस्पताल पहुंचा था। सिजेरियन प्रसव के नाम पर व्यक्ति से रुपए की मांग की गई। इस पर उसने व्यवस्था करने की बात कहीं। ऑपरेशन के बाद एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ऑपरेशन थियेटर से ओटी ड्रेस में निकली और युवक से रुपए की मांग करने लगी। युवक ने पहले चार हजार रुपए दिए। स्वास्थ्यकर्मी ने पहले रकम को गिना। गिनने के बाद उस रकम और अपने पास रख लिया। साथ ही रुपए की मांग की। इस पर वह युवक अपने जीजा से दो हजार रुपए और मांगे। दो हजार मिलने के बाद उसने एक दूसरी स्वास्थ्यकर्मी के जरिए वह रकम ओटी में भिजवा दिया। इस घटना में स्वास्थ्यकर्मी की कारस्तानी को परिजनों ने मोबाइल में कैद कर लिया। पेशेंट को डिस्चार्ज कराने के बाद उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी को सबक सिखाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया।

एसआईसी ने भेजी रिपोर्ट

बताया जाता है कि इस मामले में वायरल वीडियो अस्पताल के एसआईसी डॉ। एनके श्रीवास्तव तक भी पहुंच गया है। वीडियो देखकर वह हैरान रह गए। तीमारदार से रुपए लेकर गिन रही महिला अस्पताल की सीनियर डॉक्टर है। उन्होंने महिला डॉक्टर को कमरे में तलब कर जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने मामले की रिपोर्ट शासन को करने का फैसला किया।

आठ हेल्थ कर्मियों की भेजी रिपोर्ट

उधर पार्षद की बहन से सिजेरियन कराने के नाम पर रकम मांगने वाली नर्सो पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में चिन्हित किए गए आठ कर्मचारियों के खिलाफ भी एसआईसी ने शासन को पत्र लिख दिया है। एसआईसी ने ड्यूटी में तैनात आठ स्वास्थ्यकर्मियों का हटा दिया है। इनकी ड्यूटी अब ऑपरेशन थियेटर में नहीं लगेगी।

वायरल वीडियो का पता चला है। उसमें रकम लेने वाली महिला अस्पताल की डॉक्टर है। प्रथम दृष्टया वह दोषी लग रही हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही मामले की प्राथमिक रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। ऑपरेशन थियेटर की ड्यूटी से हटाए गए आठ स्वास्थ्यकर्मियों की भी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

- डॉ। एनके श्रीवास्तव, एसआईसी, महिला अस्पताल