गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस ने उसकी आई-20 कार को कब्जे में लिया है और पिस्टल भी बरामद कर लिया है। कैंट पुलिस ने मामले में मंडलीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक रास बिहारी चतुर्वेदी की तहरीर पर उसके खिलाफ धमकी देने, हत्या के प्रयास, सेवन सीएलए एक्ट और आम्स एक्ट के आरोप में दो केस दर्ज किया है।
शराब के नशे में लिपिक से की गाली गलौज
कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी बृजेश कुमार सिंह शाहपुर के बशारतपुर अशोकनगर का रहने वाला है। वह मंडलीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। कार्यालय के सहायक निदेशक ने तहरीर देकर बताया कि कर्मचारी बृजेश कुमार सिंह गुरुवार की सुबह 10.30 बजे शराब के नशे में कार्यालय पहुंचा। वहां वह कार्यालय के स्थापना लिपिक आनंद त्रिपाठी से गाली गलौज करने लगा। किसी तरह मामला शांत करा दिया गया। आरोपी ने दोपहर में फिर अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी और फरार हो गया। मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी बृजेश के कार का पीछा किया और कूड़ाघाट के पास से घेराबंदी कर दबोच लिया। वहीं चर्चा है कि अटेंडेंस को लेकर उसका कर्मचारी से विवाद हुआ था।