गोरखपुर (ब्यूरो).झंगहा एरिया के गौबड़ौर चौराहा निवासी संतराज गुप्ता अपने मकान में ही पैथोलॉजी सेंटर व मेडिकल स्टोर चलाते हैं। शुक्रवार रात 9 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उन्हें टारगेट कर ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग शुरू कर दी। घर में भागकर संतराज ने खुद को सुरक्षित करने के साथ ही घटना की सूचना डॉयल 112 व झंगहा थाना पुलिस को दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए, लेकिन इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। संतराज गुप्ता को टारगेट कर चलाई गईं दो गोली बरामदे में खड़ी उनकी कार के दरवाजे में जा लगीं।

रंगदारी मांगने वाले पर फायरिंग का संदेह

पुलिस को दी तहरीर में पैथोलॉजी संचालक ने लिखा है कि आठ सितंबर की रात 9.30 बजे उनके पास मोबाइल नंबर 8957479244 से फोन आया। बात करने वाले ने कहा कि 20 लाख रुपए का इंतजाम करके दे दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर दूंगा। इसकी सूचना उन्होंने गोबड़ौर चौकी प्रभारी को दी थी। संदेह है कि रंगदारी मांगने वाले ने ही फायङ्क्षरग की है।

सूचना मिलने पर नहीं की कार्रवाई

पैथोलॉजी संचालक की सूचना देने के बाद भी गोबड़ौर चौकी प्रभारी ने रंगदारी मांगने वाले के बारे में छानबीन नहीं की। शुक्रवार रात में फायङ्क्षरग की सूचना देने के बाद भी देर से पहुंचे, जबकि घटनास्थल चौकी से एक किलोमीटर दूर है। इसको लेकर स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हैं।

वारदात के बाद नई बाजार की तरफ भागे

सीसी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि पैथोलॉजी संचालक पर फायङ्क्षरग करने वाले बदमाश गोबड़ौर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप की तरफ से आए थे। गोली चलाने के बाद बाइक से ही नई बाजार की तरफ निकल गए। व्यापारियों का कहना है कि सूचना के बाद अगर पुलिस एक्टिव होती तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था।

पैथोलॉजी संचालक के यहां फायङ्क्षरग करने वाले बदमाशों की तलाश चल रही है। आठ सितंबर को फोन करके 20 लाख रंगदारी मांगे जाने की सूचना नहीं थी। इसकी जानकारी हाल में मिली है। सीसी कैमरा फुटेज व सर्विलांस की मदद से आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अंजनी पांडेय, सीओ चौरीचौरा

डॉक्टर को धमकी देने वाले का नहीं लगा सुराग

संत कबीरनगर जिले के हैसर के मूल निवासी डा। विपिन चंद्र चतुर्वेदी तारामंडल के बुद्ध विहार में स्थित साक्षी हास्पिटल में बैठते हैं। 28 अगस्त की शाम को उनके पास मोबाइल नंबर 9474514139 से फोन आया। कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाला व्यक्ति गाली देते हुए बोला, बहुत रुपये कमा लिए हो। अस्पताल पर आकर ठीक कर दूंगा। देखता हूं, तुम्हें कौन बचाता है। डाक्टर के पूछने पर कि कौन बोल रहा है, धमकी देने वाले ने फोन काट दिया। डरे-सहमे डाक्टर ने शिकायत लेकर 28 अगस्त की शाम को ही रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी। केस दर्जकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक धमकी देने वाला नहीं पकड़ा गया।