गोरखुपर (संतोष गिरी).आठ योग का क्या महत्व

महालक्ष्मी: चंद्रमा और मंगल से बनने वाले इस योग में लेन-देन और निवेश करना फायदेमंद होता है।

बुधादित्य: ये शुभ योग सूर्य और बुध से बनता है। इसमें किए कामों में सफलता की संभावना बन जाती है।

धु्रव: तिथि, वार और नक्षत्र से बनने वाला ये योग शुभ कामों के लिए बहुत ही खास माना गया है।

छत्र: शुक्रवार और कृत्तिका नक्षत्र से बन रहे इस योग में नई नौकरी या बिजनेस शुरू करना शुभ होता है।

कुलदीपक: बुध, गुरु और मंगल से बन रहे इस शुभ योग में भगवान की पूजा से संतान की तरक्की होती है।

भारती: ये योग गुरु और मंगल से बन रहा है। इसमें किए गए शुभ कामों का पुण्य और बन जाता है।

हर्ष: इस राजयोग में किए गए कामों में किस्मत का साथ मिलता है। सुख और समृद्धि भी बताती है।

सत्कीर्ति: नौकरी और बिजनेस की शुरुआत के लिए इस योग को बहुत ही खास माना गया है।

मंत्र अत्यंत सफलता और सुख समृद्धि की प्राप्ति

मेष राशि: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन -ओम कमलनाथाय नम: -मंत्र का जप करें।

वृष राशि : प्रभु की भक्ति में- कृष्णाष्टक -का पाठ करें ।

मिथुन राशि: तुलसी पत्र अर्पण करना चाहिए और, गोविंदाय नम: -मंत्र का जप करना चाहिए।

कर्क राशि : भगवान श्री कृष्ण को गुलाब का पुष्प चढ़ाने और -राधाष्टक -का पाठ करें।

सिंह राशि : ओंम कोटि सूर्य समप्रभाय नम:-मंत्र का जप बताया गया है ।

कन्या राशि : भगवान के बाल स्वरूप का ध्यान कर - ओंम देवकीनंदनाय नम:- मंत्र का जप करें ।

तुला राशि : ओंम लीलाधराय नम:

वृश्चिक राशि: वाराहाय नम: -मंत्र का जप करें। प्रभु के गुरु स्वरूप का स्मरण करना चाहिए -ओंम जगद् गुरुवे नम:- मंत्र का जप करें तो हितकर रहेगा।

मकर राशि : भगवान के सुदर्शन धारी स्वरूप का ध्यान करना चाहिए और- ओंम पूतना जीवितापहराय नम: -मंत्र का जप करें ।

कुंभ राशि : प्रभु के दयारूप का ध्यान करते हुए -ओंम दयानिधाय नम: -मंत्र का जप करें

मीन राशि : भगवान के बाल स्वरूप का स्मरण करके-ओंम यशोदानन्दाय नम: -मन्त्र का जप करें।

खरीदारी के लिए शुभ दिन

पंडित शरद चंद मित्र और पंडित विनोद तिवारी के मुताबिक इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि में अपने मित्र ग्रह मंगल के साथ एक ही राशि और नक्षत्र में मौजूद है, जिससे महालक्ष्मी योग बन रहा है। इस शुभ योग में निवेश, लेन-देन और प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री करना फायदेमंद रहेगा। इस दिन पुष्य नक्षत्र में शुक्र के होने से समृद्धि देने वाला योग बन रहा है, जिससे हर तरह की खरीदारी के लिए दिन शुभ रहेगा। इस दिन जया तिथि होने से नई शुरुआत में सफलता मिलेगी। सूर्य बुध का बुधादित्य योग इस दिन को और शुभ बना रहा है।