गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 135 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है। करीब 70 हजार से ऊपर यात्रियों की भीड़ भी जंक्शन पर होती है। ऐसे में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए उम्मीद जताई जा रही है विभाग द्वारा जल्द ही टर्मिनल बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। डीआरएम लखनऊ द्वारा तीन ट्रेन कैंट और तीन ट्रेनें नकहा से चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। कैंट से गोरखपुर से नरकटियागंज की तीन पैसेंजर और नकहा से गोरखपुर से गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर से गोंडा और गोरखपुर से सिवान पैसेंजर शामिल हैं।

प्लेटफॉर्म का विस्तार जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट और नकहा को सेटेलाइट स्टेशन के रूप विकसित करने का काम अब काफी तेज हो गया है। कैंट में स्टेशन का भवन बनकर तैयार है, इसके अलावा सीसी रोड बना दी गई है। अब फुटओवर ब्रिज और दो प्लेटफॉर्म बनाने का काम भी काफी हद तक पूरा हो गया है। कैंट में पुरानी तीन लाइनों पर प्लेटफॉर्र्म का विस्तार किया जा रहा है। ताकि, एक्सप्रेस ट्रेन को खड़ी करने में दिक्कत न आए

दोनों तरफ लगाया गया गार्डर

इसके अलावा एक फुटओवर ब्रिज निर्माण भी हो रहा है। दोनों तरफ गार्डर लगा दिए गए हैं। पहले से मौजूद फुटओवर ब्रिज को बढ़ाकर अब प्लेटफॉर्म एक से पांच तक किया जा रहा है। करीब 70 फीसदी काम हो चुका है। वहीं नकहा में एक और प्लेटफॉर्म बनाने का काम भी काफी तेजी से हो रहा है। एचयूआरएल से यूरिया सप्लाई शुरू हो जाने के बाद इस स्टेशन का महत्व काफी बढ़ गया है।

सैटेलाइट स्टेशन के रूप में किया जा रहा विकसित

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली ट्रेनों की संख्या विगत वर्षों में बढ़ी है। इसे ध्यान में रखकर गोरखपुर कैंट को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस स्टेशन पर सभी आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जिससे आने वाले समय मे कुछ ट्रेनों को गोरखपुर कैंट से चलाया जा सके। गोरखपुर रेलवे स्टेशन को डि-कंजेस्ट करने के लिए गोरखपुर कैंट और नकहा रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को टर्मिनेट करने पर विचार चल रहा है।