गोरखपुर (ब्यूरो).आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन अजय शाही ने बताया, टॉपर बनने के लिए अलग सोच और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। स्कूलों में हजारों बच्चों के बीच खुद को अलग साबित कर पाना ये हुनर हर किसी के अंदर नहीं होता है। इसलिए हम लोगों ने सोचा है कि इस बार स्कूल के टॉपर बच्चों की कहानी और हर रूटिन क्लास में बच्चों के बीच शेयर किया जाए, ताकि बच्चे पढ़ाई को हौवा ना बनाएं। उनके अंदर टॉपर की कहानी सुनकर कुछ नया आइडिया आए और वो आगे चलकर स्कूल में ही नहीं देश में अपना नाम करें।

मोबाइल छोड़ा फिर पकड़ी कलम

सेंट पॉल्स स्कूल के डायरेक्टर गिरीश चन्द्रा ने बताया, कोरोना संक्रमण में बच्चों ने पहले ऑनलाइन पढ़ाई की। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई तो एक बार फिर से कलम पकड़कर अपने आपको नए रूटीन में ढालना आसान काम नहीं है। इन विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए अच्छे मॉक्र्स लाकर स्कूल का टॉपर बनना बहुत ही कठिन काम है। ऐसे बच्चों की कहानी सुनकर बच्चों के अंदर भी ऊर्जा आएगी। नए सेशन में स्कूल ही नहीं देश का टॉपर बनने की बच्चे कोशिश करेंगे।

अच्छे नंबर लाने के लिए होते हैं स्कूल्स में ये काम

1. प्री बोर्ड एग्जाम कराना

2. हर माह मॉक टेस्ट कराना

3. क्लास में हर चैप्टर का एग्जाम

4. कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स का अलग ग्रुप बनाकर उन पर काम करना

5. ब्रिलियंट बच्चों का एक ग्रुप बनाकर उन पर काम करना

6. सब्जेक्ट एक्सपर्ट की सेमिनार

7. बच्चों को दार्शनिक स्थल का टूर

8. मोटिवेशनल फिल्में दिखाना

9. साइंटिस्ट की सेमिनार

10. कॉम्प्टीशन आर्गनाइज करना

यूपी बोर्ड स्कूल - 489

सीबीएसई स्कूल - 123

आईसीएससीई स्कूल- 19

बच्चों के अंदर बहुत प्रतिभा होती है। बस जरूरत होती है समय-समय पर उन्हें अवेयर और मोटिवेट करते रहने की। टॉपर बच्चों की कहानी आगे आने वाले बच्चों के लिए प्रेरणादायक होगी।

गिरीश चन्द्रा, डाएरेक्टर, सेंट पॉल्स स्कूल

स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाएं। इसके लिए कई प्रयास किए जाते हैं। इस बार स्कूल के टॉपर बच्चों की कहानी उन्हें सुनाई जाएगी। टॉपर के पढऩे-लिखने से लगाए हर रूटीन से बच्चे परिचित होंगे।

अजय शाही, चेयरमैन आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स

स्कूल के टॉपर बच्चों के पढऩे और लिखने का अंदाज अब सभी बच्चे जानेंगे। स्कूल की हर क्लास में टॉपर बनने के टिप्स दिए जाएंगे। इसमे टॉपर बच्चों की कहानियों को शेयर कर उनके बारे में बच्चों को बताया जाएगा।

राजीव गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

जब हम स्कूल के टॉपर की कहानी बच्चों को सुनाते हैं तो इससे अच्छे नंबर पाने वाले छात्र का सम्मान बढ़ता है। साथ ही बच्चे अपने स्कूल की कहानी को बड़े चाव से सुनते हैं।

राजेन्द्र प्रसाद, प्रिंसिपल, जुबिली इंटर कॉलेज