गोरखपुर (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स ने दोबारा फीस बढ़ाए जाने पर जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक स्टूडेंट्स धरने पर बैठे रहे, डीएसडब्लू अजय सिंह के आश्वासन पर स्टूडेंट्स वापस लौटे। प्रदर्शन करने पहुंचे स्टूडेंट्स का कहना था कि तीन माह पहले फीस में इजाफा किया गया। छात्रों के विरोध के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन बैकफुट पर आया और उन्होंने फीस कम कर दी। लेकिन एक सेमेस्टर ही बीता है कि यूनिवर्सिटी ने दोबारा फीस बढ़ा दी है। धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का आरोप है कि फीस में पांच हजार तक इजाफा किया गया है। इसमें फस्र्ट सेमेस्टर की भी फीस जमा कराई जा रही है। शनिवार को काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने वीसी प्रो। राजेश सिंह को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वीसी मौजूद नहीं रहे। इससे नाराज स्टूडेंट्स वहीं धरने पर बैठ गए।
डीएसडब्लू ने समझाकर भेजा वापस
करीब दो घंटे तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद पहुंचे डीएसडब्लू ने धरने पर बैठे स्टूडेंट्स से बातचीत की। उन्होंने स्टूडेंट्स से ज्ञापन लेकर सोमवार को वीसी से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्टूडेंट्स वापस लौटे। स्टूडेंट्स ने कहा कि सोमवार, मंगलवार तक हम इंतजार करेंगे, सुनवाई न होने पर छात्रों ने बुधवार को वापस लौटने की चेतावनी दी है। इस दौरान मुस्कान यादव, अराध्या उपाध्याय, अनुष्का तिवारी, सेजल त्रिपाठी, कुशल सिंह राणा, खुशी सोनकर, श्रुति उपाध्याय, परी गुप्ता, जैसमिन जायसवाल आदि स्टूडेंट मौजूद थे।