जरूरतमंदों तक सामान पहुंचाने की मुहिम

ठंड से बचाने के लिए स्टूडेंट्स ने पहल करते हुए जरूरतमंदों तक सामान पहुंचाने की मुहिम छेड़ी है। इसमें यूनिवर्सिटी के साथ उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज के साइंस, आट्र्स, कॉमर्स और अदर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। यह सभी स्टूडेंट्स पहले खाने पीने के सामान और पुराने कपड़े इकट्ठा कर रहे हैं। इसके बाद वह इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

शर्म आती है तो हमें बताएं

स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसे भी लोग हैं, जो मदद तो करना चाहते हैं लेकिन शर्म की वजह से कदम आगे नहीं बढ़ा पाते। ऐसे लोग को शर्म करने की जरूरत नहीं है, अगर वह मदद करना चाहते हैं तो जरूरत का सामान, खाना-पीना और पुराने कपड़े हमें दें, हम उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे। अगर कोई डायरेक्टली जाकर देना चाहता है तो भी वह उनकी डिस्ट्रिब्यूशन में मदद करेंगे। स्टूडेंट्स की मानें तो वह कैश बिल्कुल नहीं लेंगे, सिर्फ सामान और कपड़े ही मदद के लिए लेंगे, अगर कोई पैसा देने की सोच रहा है तो वह उन पैसों का चावल, दाल या जरूरत का कोई सामान खरीदकर उन्हें दे सकता है।

मंडे को पंत पार्क पर लगाया कैंप

बेसहारा लोगों की मदद के लिए इन स्टूडेंट्स ने पहल भी स्टार्ट कर दी है। इसके लिए स्टूडेंट्स ने फ्राइडे को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैंप लगाया। इस दौरान काफी तादाद में लोगों ने कपड़े और जरूरत के और दूसरे सामान इन्हें सौंपे। 11 जनवरी को यह कैंप चेतना तिराहे और 12 जनवरी को रुस्तमपुर पर लगाया जाएगा। स्टूडेंट्स की टीम में गौरव सिंह, वैभव शुक्ला, विष्णु, विक्रांत, अभिषेक, कुनाल, शुभम, हिमांशु, अनु, उमंग, सिद्धार्थ, वरुन, प्रियेश, आशीष, नीरज और अजय शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk