गोरखपुर (ब्यूरो)। यह बातें मंगलवार को नवागत वीसी प्रो। पूनम टंडन ने कही। वह कार्यभार संभालने के बाद पहली बार प्रेस से रूबरू थीं। उन्होंने कहा कि हम सभी स्टूडेंट्स के लिए है। स्टूडेंट्स से 24&7 संवाद स्थापित किया जाएगा। सभी डीन, एचओडी और अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से स्टूडेंट्स से संवाद स्थापित करेंगे और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। इसके साथ ही वे रोजाना 4 से 5 बजे तक स्टूडेंट्स से मुलाकात कर उनकी बातों को सुनेंगे। टाइम से एग्जाम और रिजल्ट प्राथमिकता होगी। कोशिश होगी कि स्टूडेंट्स को इधर-उधर भटकना न पड़े।

इंटरैक्टिव होगी वेबसाइट

प्रो। पूनम ने कहा कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को और इंटरैक्टिव बनाया जाएगा। वेबसाइट यूनिवर्सिटी का चेहरा है। यूनिवर्सिटी कैंपस और 300 से ज्यादा कॉलेजों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स इसे देखते हैं। कोशिश होगी कि सभी को आसानी से सूचनाएं उपलब्ध हों।

स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप

वीसी ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप की स्कीम शुरू होगी। मीडिया ऑफिस, लाइब्रेरी और कई डिपार्टमेंट्स में इस स्कीम को लागू किया जाएगा। इसमें पेड और अनपेड दोनों प्रकार की इंटर्नशिप होगी जिससे स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी।

हैप्पीनेस लैब की स्थापना

प्रो। टंडन ने कहा कि साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत हैप्पीनेस लैब की स्थापना की जाएगी। इस लैब का प्रमुख उद्देश्य स्टूडेंट्स में होने वाले स्ट्रेस को कम करने के लिए साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए मेंटरशिप योजना शुरू की जाएगी, जिसमें सीनियर स्टूडेंट्स नए की मेंटरशिप करेंगे।

रैंकिंग सेल का होगा गठन

वीसी प्रो। टंडन ने कहा कि यूनिवर्सिटी में रैंकिंग सेल का गठन किया जाएगा और गोरखपुर यूनिवर्सिटी पूरी तैयारी के साथ एनआईआरएफ, क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग और अन्य इंटरनेशनल रैंकिंग में पार्टिसिपेट करेगी। वीसी ने कहा कि शिक्षा के ग्लोबलाइजेशन पर न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत जोर दिया जाएगा। विदेश के स्टूडेंट्स को आकर्षित किया जाएगा। एडमिशन ब्रॉशर को दूसरे देशों की एंबेसी को भेज जाएगा और ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था की नेशनल और इंटरनेशनल इमेज को निखारने में गुणवत्तापूर्ण शोध की प्रमुखता होती है। यूनिवर्सिटी में रिसर्च प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा और पूरा सहयोग दिया जाएगा। बेहतर प्रोजेक्ट्स लाने वाले टीचर्स के लिए प्रमोशनल स्कीम लाई जाएगी।

खुल गया उत्तरी गेट

एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का उत्तरी गेट मंगलवार को स्टूडेंट्स, टीचर्स और कर्मचारियों के लिए खोल दिया गया। यह गेट सितंबर 2020 से केवल वीसी के लिए खुलता था। नवागत वीसी प्रो। पूनम टंडन ने इस कल्चर को खत्म कर दिया।