- तय दाम से अधिक पैसे लेते रंगे हाथ पकड़े गए संचालक

GORAKHPUR: एनईआर के एरिया मैनेजर देव आनंद दुबे के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित जेटीबीएस (जनरल टिकट बुकिंग सेंटर) नंबर 52, 62, 69, 70 पर छापेमारी की गई। इस दौरान छापामारी करने वाली टीम ने यहां स्थित सभी टिकट काउंटर्स पर पैसेंजर्स से प्रति टिकट 3 रुपए से लेकर 19 रुपए तक अधिक लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान पैसेंजर्स की शिकायत पर एक्स्ट्रा चार्ज तत्काल वापस कराया गया। एरिया मैनेजर ने बताया कि इन सभी जेटीबीएस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर मंडल प्रशासन को भेजा जा रहा है।

ईटीवीएम से ले सकते हैं टिकट

एरिया मैनेजर व उनकी टीम ने पैसेंजर्स को यह बताया कि जेटीबीएस काउंटर्स पर टिकट लेने के लिए सिर्फ एक रुपए ही एक्स्ट्रा देना होगा। अगर कोई इससे अधिक चार्ज करता है तो इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से करें। साथ ही टीम ने पैसेंजर्स को यह भी बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ही रेलवे स्टेशन पर 11 ईटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं। इससे पैसेंजर्स बिना लाइन लगाए टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड के जरिए ईटीवीएम मशीन से टिकट लेने पर पैसेंजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।