गोरखपुर (ब्यूरो).अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, मृत्युंजय यादव, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता संजय चौहान, महाप्रबंधक जलकल रमेश चंद्र रघुवंशी, सहायक नगर आयुक्त डा.मणिभूषण तिवारी, प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी ङ्क्षसह को टीम में शामिल किया गया है.साफ-सफाई के साथ ही जागरूकता, प्रशिक्षण और कार्यशाला का भी जिम्मा इन पर होगा।

विकसित की जिम्मेदारी दुर्गेश मिश्र को

नगर निगम का जोर रेड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल और रिकवर पर है.इसके अंतर्गत पार्कों को विकसित करने की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल को सौंपी गई है.सभी जोन में आत्मनिर्भर वार्ड विकसित करने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त प्रथम दुर्गेश मिश्र को दी गई है.जोनवार जागरूकता कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त द्वितीय मृत्युंजय यादव को दी गई है.सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, शुद्ध जल, वाटर प्लस व सफाई मित्र के तहत होने वाली गतिविधियों की जिम्मेदारी महाप्रबंधक जलकल रमेश चंद्र रघुवंशी की होगी। सामुदायिक, सार्वजनिक, ङ्क्षपक शौचालय व यूरिनल व ओडीएफ प्लस प्लस के मानकों को लगातार पूर्ण करने, सड़क पर रखे गए निर्माण सामग्री को जब्त कर जुर्माना लगाने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता संजय चौहान के नेतृत्व में सभी अभियंताओं को दी गई है।