गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने कहा है कि मास्क न केवल कोविड से बचाता है, बल्कि पॉल्युशन व अन्य कई प्रकार के संक्रमण से भी रक्षा होती है। इसलिए सभी लोग बाहर निकलें तो मास्क अवश्य पहनें। उनका कहना है कि जिला कोविड मुक्त जरूर हुआ है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है।

दूर-दराज से आ रहे गेस्ट

सीएमओ ने बताया कि इस माह की शुरुआत में ही जिला कोविड मुक्त हो चुका है। पड़ोसी जिलों में इसके बाद भी इक्का-दुक्का केस मिले हैं। देश और प्रदेश अब भी कोविड मुक्त नहीं हुआ है। शादी-विवाह व अन्य समारोहों में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोगों का आना-जाना हो रहा है। जिससे संक्रमण के फैलने की आशंका है। मौसम में बदलाव के साथ वायरल फीवर केमामले भी सामने आ रहे हैं। अगर लोग समारोहों में मास्क लगा कर मिलें तो दोनों प्रकार के संक्रमण से बचाव हो सकता है। मास्क लगाने से टीबी जैसी बीमारियों का भी संक्रमण नहीं फैलता है।

थ्री लेयर मास्क का इस्तेमाल है जरूरी

सीएमओ ने बताया कि लोग कपड़े का धुलने योग्य थ्री लेयर मास्क लगा सकते हैं और चाहें तो सर्जिकल मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल एक दिन से ज्यादा नहीं करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मास्क का इस्तेमाल सावधानी के साथ करना है। नाक और मुंह ढंका होना चाहिए। खाना खाते समय लोगों से दूरी बना कर मास्क उतारें और खाना खाने के बाद फिर से मास्क पहन लें। मास्क के ऊपरी भाग को नहीं छूना है।

सेनेटाइजर या पेपर सोप साथ रखें

सीएमओ ने बताया कि कुछ समारोह में तो हैंडवॉश का इंतजाम रहता है लेकिन कुछ स्थानों पर यह प्रबंध नहीं रहता है। ऐसे में ढेर सारे लोग सिर्फ हाथ सादे पानी से धुल कर खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। यह काफी घातक प्रवृत्ति है। अगर किसी समारोह में जा रहे हैं तो एहतियातन हैंडवॉश या सेनेटाइजर साथ रख सकते हैं। हाथों को साबुन पानी से 40 सेकेंड तक धोने या फिर सेनेटाइज करने के बाद ही खाद्य पदार्थों का सेवन करना है।

नहीं भूलनी है यह बात

- कोविड टीके की दोनों डोज लेने के बाद भी नियमों का पालन करना है

- गले मिलकर या हाथ मिला कर न करें अभिवादन

- बात करते समय मास्क न उतारें

- मास्क को धुले बिना इस्तेमाल न करें।

- किसी अन्य व्यक्ति का पहना मास्क इस्तेमाल न करें।

- जहां तक संभव हो शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।