गोरखपुर (ब्यूरो).भारत सरकार की ओर से हेल्थ डिपार्टमेंट को 47 हजार कोविडशील्ड के डोज मिली है। अभ्यिान में 300 से अधिक बूथ बनाए गए हैं। वहीं, 400 हेल्थ कर्मियों की डयूटी लगाई गई हैं। साथ ही सीएचसी और पीएचसी पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। रविवार को 25 से 30 हजार फ्री प्रिकॉशन डोल लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

12 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

कोविड संक्रमण की जांच में शनिवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, जिले में 48 एक्टिव पेशेंट हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक 68225 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 67311 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करने की अपील की है।

7 हजार से अधिक को लगा कोरोनारोधी टीका

कोविड टीकाकरण अभियान में शनिवार को 121 बूथों पर 7 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।