(अमरेंद्र पांडेय)। शिवांश विक्रम ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में बताया, 600 रुपए में मिलने वाले ऐसे हेलमेट को तैयार किया है, जिसमें लगी डिवाइस की मदद से ही बाइक स्टार्ट होगी। हेलमेट में लगाई गई डिवाइस की खासियत है कि दुर्घटना होने पर लोकेशन के साथ मैसेज भेज देगी। इस डिवाइस के दो पार्ट हैैं। पहले को बाइक के इंजन से कनेक्ट कर दिया जाएगा। दूसरा पार्ट जो चिप है उसे हेलमेट में कही भी लगा सकते हैैं। इसमें कुल पांच नंबर सेव किए जा सकेंगे। दुर्घटना होने पर यह डिवाइस गूगल मैप की मदद से घायल व्यक्ति की लोकेशन के साथ के साथ उन पांचों नंबर पर पहुंच जाएगी।
10 सेकेंड में आएगी बीप की आवाज
शिवांश ने बताया, हेलमेट के गिरने या तेज झटका लगने पर भी यह डिवाइस ऑन हो जाएगी। इसके लिए 10 सेकेंड तक बीप की आवाज आती रहेगी। इस दौरान हेलमेट में लगी बटन को बंद करना होगा, नहीं तो मैसेज चला जाएगा। डिवाइस में बाइक चलाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी सेव की जा सकेगी। घटना के बाद डिवाइस में लगा छोटा स्पीकर घटनास्थल पर जुटे लोगों को अनाउंंसमेंट कर घायल व्यक्ति की जानकारी देगा, जिससे उसके नाम पता सहित परिवारीजनों का नंबर पता चल जाएगा। शिवांश ने बताया कि इस डिवाइस के दो पार्ट हैैं। एक पार्ट इंजन से कनेक्ट हो जाएगा। लिहाजा जब डिवाइस वाला हेलमेट बाइक के साथ होगा, तभी बाइक स्टार्ट होगी। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना के तहत सीधे तौर पर करीब 10 हजार महिलाओं को रोजगार दिया है। इसके साथ ही देवरिया और दूसरे राज्यों में ग्रो सेंटर बनाकर महिलाओं को एक ही छत के नीच ट्रेनिंग भी दी जा रही है।