गोरखपुर (ब्यूरो)।जरायम की दुनिया में अपना नाम कमाने की चाहत रखने वाला तेजस्वी फेसबुक स्टेटस पर यही डायलॉग लिखा हुआ है। तेजस्वी इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों चलाता है। एक से बढ़कर एक स्टेटस और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों पर अपना धौंस जमाता रहा है। लेकिन उसके सारे डायलॉग की शुक्रवार को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली मारकर हवा निकाल दी।

फोटो के साथ लिखता शायरी

फेसबुक, इंस्टाग्राम पर एक्टिव बदमाश तेजस्वी पटेल हमेशा फोटो पोस्ट करता रहता। फोटो के साथ ही वो शायरी भी लिखता। फेसबुक पर लगाई एक फोटो पर उसने लिखा है कि जज्बात जेब और जूता हमेशा मजबूत रखिए, आजकल इंसान सीधा नहीं सुनता है। इसी तरह एक फोटो पर लिखा है कि जिस्म पर खरोच दोगे तो चलेगा मगर आत्मसम्मान पर खरोज और दुश्मनी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कंरूगा।

सोशल मीडिया पर बाहूबली बनने की होड़

हरखापुर में जबसे दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। तभी से सोशल मीडिया पर भी बाहूबली बनने की होड़ दोनों पक्षों में चल रही है। एक पक्ष फेसबुक पर डालता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दूसरा पक्ष भी पोस्ट शेयर करता है।

तेजस्वी पर दर्ज हैं कई केस

शुक्रवार को पकड़े गए बदमाशों में तेजस्वी पटेल पर पिपराइच थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कई मुकदमे हैं। तेजस्वी पर साल 2022 में एक और तीन मुकदमे साल 2023 में दर्ज हुए। वहीं, इसके साथी हरखापुर निवासी पवन राजभर पर 11 मुकदमे पिपराइच थाने में हैं। वहीं हरखापुर निवासी रामपाल राजभर पर पिपराइच थाने में तीन मुकदमे हैं।

यह थी रंजिश

बता दें, दिसम्बर 2022 में गांव के सत्यपाल राजभर की भतीजी को विश्वास तिवारी का भतीजा दिवाकर भगा ले गया था, जिसमें अपहरण और अन्य धाराओं में केस हुआ था। दिवाकर जेल भी गया था। तभी से दोनो पक्ष में तनातनी हो गयी। इसके बाद फरवरी 2023 में क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनो तरफ से हत्या का प्रयास का केस दर्ज हुआ था, जिसकी जांच ठीक से नहीं हुई और चार्जशीट लग गई थी।