कानपुर (ब्यूरो) ककवन निवासी छात्रा शनिवार रात परीक्षा देने कल्याणपुर आयी थी। गुरुदेव मेट्रो स्टेशन से उतरकर कमरे की तलाश कर रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे मसवानपुर निवासी ऑटो चालक मंगल ने कमरा दिलाने के नाम पर उसे गाड़ी में बैठाया। आरोपी उसे विश्वविद्यालय के पास रेलवे लाइन किनारे ले गया। आरोप है कि वहां मंगल ने चाकू के बल पर युवती के साथ रेप व लूटपाट की। विरोध करने पर मारपीट भी की थी।

इस तरह पकड़ा गया मंगल

पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी मंगल की तस्वीर निकलवा ली। ऑटो चालकों से पहचान कराई गई तो उसे पहचान लिया गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। जानकारी मिली कि मंगल युवती का पर्स व कागजात जलाकर सबूत मिटाने की फिराक में है। पुलिस ने दलहन पुलिया के पास आरोपी की घेराबंदी कर पकडऩे की कोशिश की, तो उसने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायङ्क्षरग की। एक गोली मंगल के दाहिने पैर में जा लगी। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे जेल भेजा गया है।

सहेली के कमरे जाना था लेकिन

कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि छात्रा ने पूछताछ में बताया कि उसे कल्याणपुर में रहने वाली सहेली के कमरे पर जाना था, लेकिन वह अपने घर चली गई थी और उसका फोन भी नहीं लग रहा था। जिसके चलते वह होटल में कमरा लेकर रुकना चाहती थी। उसे फोन पर बात करते हुए मंगल ने सुन लिया था। सस्ता कमरा दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।

सजायाफ्ता अपराधी है मंगल

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी मंगल आदतन अपराधी है। मंगल ने 2008 में 17 साल की किशोरी के साथ रेप और मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था। इस मामले में मंगल को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था। कोर्ट से मंगल को 10 साल की सजा हुई थी। सजा काटने के बाद आरोपित 2017 में जेल से छूटा था।