- एक हफ्ते की राहत के बाद फिर गर्मी व उमस से बेहाल हुए लोग

- तल्ख धूप ने कराया बीते दिनों का एहसास, बारिश से बढ़ी उमस

GORAKHPUR:

एक हफ्ते की राहत के बाद फिर सूरज आग उगलने लगा है। धूप की तपिश के साथ ही पारा भी सातवें आसमान पर जाने को बेताब हो गया। सोमवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 40.6 व मिनिमम 24.2 डिसे पहुंच गया। तेज धूप व उमस से एक आर फिर लोग बेहाल होने लगे। एक दिन की बारिश बाद उमस और बढ़ गई है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

18-19 मई को होगी बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक इस महीने में अभी दो दिन और बारिश होनी है। मौसम विभाग ने गोरखपुर के लिए जो पुर्वानुमान लगाया है, उसके मुताबिक नेपाल में हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेस से 18-19 मई को गोरखपुर व आसपास के एरियाज तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। डॉ। शफीक के मुताबिक इस बीच कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। हालांकि इससे कुछ देर के लिए भले ही राहत मिल जाए, लेकिन टेंप्रेचर पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मई में मैक्सिमम टेंप्रेचर 43 डिसे से ऊपर जा सकता है।