गोरखपुर (ब्यूरो)। फिटनेट, मस्ती और अनलिमिटेड फन से भरपूर इवेंट में लोगों ने बारिश को एन्जॉय किया और हर परफॉर्मेंस पर जमकर थिरकते नजर आए। मस्ती और धमाल के बीच इनाम की बरसात भी हुई, जिसे हासिल करने के बाद विनर्स के चेहरे खिले-खिले नजर आए।

हजारों का हुजूम, सड़कों पर दिखीं साइकिल

मौसम में थोड़ी नरमी के बाद भी बाइकाथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। हजारों की जबरदस्त भीड़ के सामने चौड़ी सड़कों की हालत भी तंग गलियों जैसी नजर आई। जिस रूट से साइकिल लिए गोरखपुराइट्स का यह कारवां गुजरा वहां पर लोग देखने के लिए अपनी जगह जमें नजर आए। साइकिल पर चल रहे गोरखपुराइट्स ने भी फिट रहने के साथ एंवायर्नमेंट सेफ रखने के लिए साइकिलिंग को प्रमोट करने का मैसेज दिया।

सात बजे हुआ फ्लैग ऑफ

एनवायर्नमेंट फ्रेंडली दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से हुई। साइकिल रैली के इनॉगरल सेशन में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने सुबह सात बजे फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। उनके साथ दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार, ओमनी जेल से सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष केडिया और केतन, ऐश्प्रा समूह के डायरेक्टर अतुल सराफ, आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन अजय शाही, डायरेक्टर आराधना शाही, एवन साइकिल से रमन प्रताप सिंह, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र, मार्केटिंग हेड विश्वनाथ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। यह रैली रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर, रेलवे बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, टाउनहॉल, गोलघर, गणेश चौक, काली मंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंची। इस दौरान गोरखपुराइट्स ने जमकर साइकिलिंग का मजा लिया। वहीं, शहरवासियों को एनवायर्नमेंट को सेफ करने का मैसेज दिया।

पौधा देकर हुआ गेस्ट का वेलकम

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में पहुंचने वाले गेस्ट का वेलकम किया गया। दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार ने चीफ गेस्ट सांसद रविकिशन शुक्ल, स्पेशल गेस्ट सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल, डीडीयूजीयू के रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, ओमनी जेल से सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष केडिया और केतन, आरपीएम एकेडमी के चेयरमैन अजय शाही, एवन साइकिल से रमन प्रताप सिंह, रालको टायर्स टीम, अनमोल बिस्कुट की टीम, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, ज्योतिर्विद पं। नरेंद्र उपाध्याय, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज से प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रंगरेजा रेस्टोरेंट की सुप्रिया द्विवेदी, बिजली विभाग के एसई अर्बन लोकेंद्र बहादुर सिंह, आईजीएल समूह से आए वैष्णवी, साक्षी और आनंद सिंह को तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया।

परफॉर्मेंस से मचाया धमाल

पुर्णिमा की टीम ने जुंबा परफॉर्मेंस से सभी को फिट रहने का संदेश दिया। फ्यूजन डांस एकेडमी की टीम ने विवेक सोनकर के नेतृत्व में शानदार परफॉर्मेंस दिया। फ्यूजन की टीम ने सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस पेश किया। वहीं, जेडीसी फाजिलनगर की टीम से छोटे बच्चों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान आकर्षित किया। शिवशंकर ने भी जिमनास्ट और डांस परफॉर्मेंस दिया। प्रत्यूषा पीयूष ने अपने डांस से समां बांध दिया।

इनकी रही मौजूदगी

बाइकाथॉन में 11 एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, गोलघर व्यापार संघ के अध्यक्ष नितिन जायसवाल, गोरखपुर सांसद के पीआरओ पवन दुबे, सांसद प्रतिनिधि जय यदुवंशी भी मौजूद रहे।

लकी ड्रॉ में जीते इनाम

कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ ऑर्गनाइज हुआ। चीफ गेस्ट सांसद रविकिशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल के साथ सभी स्पॉन्सर की मौजूदगी में लकी ड्रॉ निकाला गया। इनाम पाकर विनर्स के चेहरे खिल उठे। कुल 10 लकी ड्रॉ निकाले गए, जिसमें ओमनी जेल की ओर से 7 गिफ्ट हैंपर और एवन साइकिल की ओर से 3 स्पोट्र्स साइकिल गिफ्ट दी गईं।

ये रहे विनर्स

एवन साइकिल - प्रत्युष, नव्या वर्मा, सिनर्जी कैंसर इंस्टीट्ूयट

ओमनी जेल गिफ्ट हैंपर - ऋषभ मिश्रा, समीर, हिमांशु यादव, सृष्टि गौड़, शुभम गुप्ता, सिनर्जी कैंसर इंस्टीट्ूयट, प्रत्युष कुमार