गोरखपुर (ब्यूरो) स्थानीय स्तर पर दिए गए मोबाइल नंबर को इस तरह से तैयार कराया गया है कि आखिरी तीन अंक उस विधानसभा क्षेत्र की संख्या हो, जहां प्रेक्षक की तैनाती हैउदाहरण के तौर पर कैंपियरगंज विधानसभा की संख्या 320 है तो वहां तैनात प्रेक्षक को दिया गया स्थानीय मोबाइल नंबर 6389028320 होगा.

कंपनी से जारी किए स्पेशल नंबर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ङ्क्षसह ने इस व्यवस्था के लिए टेलीकाम कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात कीकंपनी की ओर से विशेष रूप से ये नंबर जारी किए गए हैंइन नंबरों को विशेष रूप से जारी कराने के पीछे उद्देश्य है कि संबंधित विधानसभा के लोगों को आसानी से प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर याद होंनिर्वाचन आयोग की ओर से तैनात सभी सामान्य प्रेक्षक गोरखपुर पहुंच गए हैं और चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैंसभी प्रेक्षकों की ओर से राजनीतिक दलों एवं आम लोगों से मिलने का समय भी निर्धारित किया गया हैउनकी ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसपर लोग संपर्क कर सकते हैं.

विधानसभा संख्या विधानसभा क्षेत्र प्रेक्षक का नाम सीयूजी

320 कैम्पियरगंज कारी गोवड़ा 6389028320

321 पिपराइच संदीप नंदूरी 6389028321

322 323 शहर व ग्रामीण डॉनवनीत मोहन 6389028322/6389028323

324 सहजनवा के निर्मला 6389028324

325 खजनी डीडी जडेजा 6389028325

326 चौरीचौरा टी अब्राहम 6389028326

327 बांसगांव प्रेरणा दीक्षित 6389028327

328 चिल्लूपार कांतिलाल बाबूराव 6389028328

प्रेक्षकों से इन नंबरों पर भी कर सकेंगे संपर्क

- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराए गए नंबरों के अलावा प्रेक्षकों से उनके व्यक्तिगत नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है

- कैंपियरगंज के प्रेक्षक से 8660317143 पर, पिपराइच के प्रेक्षक से 9940022220 पर, शहर व ग्रामीण के प्रेक्षक से 9425122301 पर, सहजनवा के प्रेक्षक से 9000030491 पर, खजनी के प्रेक्षक से 9979074747 पर, चौरी चौरा के प्रेक्षक से 9994887435 पर, बांसगांव के प्रेक्षक से 9410992481 पर, चिल्लूपार के प्रेक्षक से 8689899974 पर संपर्क किया जा सकता है

- इसी तरह कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण एवं गोरखपुर शहर के व्यय प्रेक्षक प्रदीप शौर्य से मोबाइल नंबर 9845433448 9451868963 पर संपर्क कर सकते हैं.

- सहजनवा व खजनी विधानसभा के व्यय प्रेक्षक अभिमन्यु ङ्क्षसह यादव से 9530400568 9450947160 पर, चौरी चौरा, बांसगांव व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षक जे प्रेमानंद से उनके मोबाइल नंबर 9594080959 एवं 7839885746 पर संपर्क कर जानकारी दी जा सकती है.

- जिले के पुलिस प्रेक्षक विपिन शंकर राव अहिरे से उनके मोबाइल नंबर 9978906147 7839885746 पर संपर्क किया जा सकता है

- चौरी चौरा के सामान्य प्रेक्षक टी अब्राहम से उनके निवास स्थान सर्किट हाउस के कमरा नंबर दो में प्रतिदिन अपराह्न तीन से चार बजे तक संपर्क किया जा सकता है

- फोन नंबर 0551-2334569 पर भी उनसे संपर्क किया जा सकता है.