गोरखपुर (ब्यूरो).मिशन शक्ति अभियान को लेकर अभी तक 50 से अधिक स्कूलों में कार्यशाला ऑर्गनाइज हो चुकी है। शहर के साथ ही गोरखपुर के 28 थाना क्षेत्र में पुलिस चौक, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर वहां महिलाओं को अवेयर कर रही है।

आसानी से छूट जाते हैं चेन स्नेचर

चेन, मोबाइल और पर्स ये तीनों चीजें छीनी और लूटी जाती हैं। इसके लिए आईपीसी की धारा 379 और 356 में मुकदमा दर्ज किया जाता है। ये धाराएं काफी हल्की होती हैं। कोर्ट में भी ऐसी धाराओं में आसानी से बेल मिल जाती है। बदमाश बाहर आकर फिर इसी धंधे में जूट जाते हैं।

केस-1

रामगढ़ताल इलाके में चेन स्नेचिंग

7 सितंबर को रामगढ़ताल एरिया में एक महिला से चेन स्नेचिंग हो गई। यहां बुद्ध विहार पार्ट बी चौराहे पर बुधवार की रात किसी काम से निकली महिला की गले से चेन लूटकर बाइक सवार युवक फरार हो गए। पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

केस-2

महिला से छिन लिए रुपए

4 सितंबर को बेटे का इलाज कराकर गोरखपुर से घर लौट रही महिला से कैंपियरगंज के रामचौरा में लूट हो गई। बदमाशों ने महिला से 40 हजार नकदी, मोबाइल और बच्चे का लॉकेट लूट लिया। महिला पति के साथ घर लौट रही थी, तभी ये घटना हुई।

केस-3

शोहदा युवती को दे रहा धमकी

9 सितंबर को एक युवती ने रामगढ़ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप था कि एक शोहदे के आतंक से उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। युवती ने आरोप लगाया कि युवक बार-बार वीडियो कॉल करने के लिए बोलता है। नहीं करने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

केस-4

सड़क पर रोज छेड़ता है शोहदा

धर्मशाला इलाके की एक युवती ने नौ सितंबर को थाने पर प्रार्थना पत्र दिया। युवती का आरोप है कि शोहदा सड़क पर आते-जाते छेड़ता है। युवती ने आरोप लगाया कि मेरी दो माह बाद शादी है। ऐसे में शोहदा बार-बार गोली मारकर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

केस-5

शाहपुर में टहल रही महिला की छिन ली चेन

9 सितंबर को शाहपुर इलाके के एचएन सिंह चौराहे के पास एक महिला सुबह-सुबह टहल रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छिनकर फरार हो गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

केस-6

गीडा में महिला की लूट ली चेन

नौ सिंतबर को गीडा इलाके के हरैया में ऑटो से एक महिला कहीं जा रही थी। उस ऑटो में और महिलाएं भी बैठी थीं। वे महिलाएं महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गई।

सभी थानेदारों को सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। ऐसे इलाके जहां पर चेन स्नेचिंग की घटनाएं अधिक हो रही हैं, उसे चिन्हित किया जा रहा है। कई मामलों में वीडियो फुटेज मिली है। बहुत जल्द चेन स्नेचर की गैंग जेल के अंदर होगी।

- इंदु प्रभा सिंह, एसपी क्राइम