गोरखपुर (ब्यूरो)।लोगों का कहना है कि टैंकर का पानी एक-दो घंटे में खत्म हो जा रहा है। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत की परेशानी को कोई समझने वाला नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल की खराबी से पानी की किल्लत हुई है। ट्यूबवेल को ठीक किया जा रहा है लेकिन पांच दिन में दुरुस्त नहीं किया जा सका।

दूसरे मोहल्लों में जा रहे नहाने

पानी की ऐसी किल्लत है कि लोग दूसरे मोहल्ले में नहाने के लिए जा रहे हैं। टैंकर से मिल रहे पानी से घर का काम किसी तरह से चलाया जा रहा है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं को पानी की किल्लत से सर्वाधिक परेशानी हो रही है। कुछ लोगों ने बच्चों और महिलाओं को रिश्तेदारों के वहां भेज दिया है।

पांच दिन से पानी की परेशानी झेल रहे हैं। नगर निगम की ओर से एक टैंकर लगाया गया, जो नाकाफी है। समस्या कब खत्म होगी पता नहीं।

कमलेश, हनुमंतनगर

भीषण गर्मी में पानी घरों में न होने से लोग परेशान हैं। नगर निगम की ओर से जो टैंकर लगाया गया है, उसका पानी भी जल्द खत्म हो जा रहा है।

विमलेश, हनुमंतनगर

पानी के लिए कॉलोनी में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से काफी परेशानी हो रही है। समस्या का जल्द निस्तारण किया जाए।

संजय, हनुमंतनगर

घर में पानी न आने से दिक्कत हो रही है। टैंकर से पानी लाकर किसी तरह से काम चल रहा है। पानी न होने से घर के सभी सदस्यों परेशान हैं।

गायत्री देवी, हनुमंतनगर

ट्यूबवेल की खराबी की प्रॉब्लम हुई थी। समस्या का निदान कराया जा रहा है। फिलहाल मोहल्ले में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। परेशानी जल्द दूर होगी।

दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त