गोरखपुर (ब्यूरो)। मौनहा निवासी सुनील वर्मा की ज्वेलरी शॉप विशुनपुरा बाबू चौराहे पर है। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे दुकान बंद करके वह घर चले गए। रविवार सुबह दुकान में चोरी होने की सूचना मिलने पर भागकर पहुंचे। दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने आठ किलो चांदी, 250 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, दो किलो पुरानी चांदी का सामान और 15 हजार नकद चुरा लिए थे। शनिवार को ही सुनील वर्मा ने मार्केट किया था। रविवार को एक ग्राहक के घर जाकर ज्वेलरी दिखानी थी। ज्वेलरी शॉप में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। फॉरेसिंक टीम की मदद से चोरों का सुराग लगाने की कोशिश में लग गई।

चोर बने रहे मुसीबत, लूट खोलने में नाकाम पुलिस

जिले में चोरों ने पुलिस के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। चुनावी मौसम में भी चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इधर चोर पुलिस को हलकान कर रहे हैं तो उधर पूर्व की घटनाओं को खोलने में पुलिस नाकाम रही है। कैंट, कैंपियरगंज और चौरीचौरा में हुई लूट की घटनाएं नहीं खुल सकी हैं। बुधवार रात चोर फुटहवाइनार चौराहे पर जगदीश वर्मा की ज्वेलरी शॉप में शटर का ताला काटकर ढाई किलो चांदी और 30 ग्राम सोने की ज्वेलरी उठा ले गए थे। इसी दुकान से सटे मुंडेरा बाजार निवासी राधेश्याम मद्धेशिया की दुकान का भी ताला टूटा मिला, लेकिन उनके वहां चोरी नहीं हुई थी। चोरों ने मुंडेरा बाजार में झंगहा के दुबे टोला निवासी कृष्णा दुबे की सौंदर्य प्रसाधन की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने तीन हजार नकदी और सामान उड़ा दिया। तहसील के पास स्थितभोपा बाजार निवासी राम प्रसाद के मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चार्जर, ब्लूट्रूथ डिवाइस, दो हजार नकदी सहित अन्य सामान उठा ले गए थे। लगातार हो रही चोरी से लोगों के भीतर दहशत फैल गई है।

हाल के दिनों में हुई चोरी, लूट की वारदातें

11 फरवरी 2022: शाहपुर एरिया के पादरी बाजार में मजदूरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की। दो संदिग्ध पकड़े गए। पुलिस की पूछताछ जारी है। 11 फरवरी 2022: चौरीचौरा एरिया के राघोपुर में प्राइवेट बैंक के भीतर चोरी, शटर का ताला तोड़कर घुसे चोर ने चोरी की। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर मैनेजर परेशान हो गए। 10 फरवरी 2022: कैंट एरिया के जिला परिषद रोड शाम करीब सात बजे राहगीर की चेन लूटने की सूचना पर लोगों ने तलाश की। 09 फरवरी 2022: कोतवाली एरिया के हट्ठी माई स्थान के पास बदमाशों ने रितेश गुप्ता का मोबाइल फोन लूट लिया।

इन वारदातों में पुलिस खाली हाथ

28 दिसंबर 2021: कैंट एरिया के गोलघर काली मंदिर के पास क्राइम ब्रांच के आफिस के सामने बदमाशों ने रिक्शा सवार से चार लाख रुपए लूट लिए। देवरिया निवासी रिटायर कर्मचारी बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे थे।

12 अगस्त 2021: चौरीचौरा एरिया के महादेवा जंगल के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के आफिस में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की। चार लाख 10 हजार रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए। इस घटना में पुलिस की टीम देवरिया और कुशीनगर में दौड़भाग करती रही। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

30 जुलाई 2021: कैंपियरगंज के धानी रोड स्थित टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी को असलहा दिखकर करीब नौ लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली थी। इस घटना में शामिल कोई बदमाश नहीं पकड़ा जा सका है।

वर्जन

चौरीचौरा एरिया में चोरी की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ