गोरखपुर (ब्यूरो).केस- 1

बैंक से पैसा निकालकर जा रहे बुजुर्ग से ठगी

शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को टप्पेबाजों ने निशाना बनाया। गुलरिहा इलाके के मनइतापुर निवासी जगनारायण यादव पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पेंशन 15 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे थे। तभी मोहरीपुर के पास मिले जालसाज ने बातों में उलझाकर कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी देकर जगनारायण के पास रखे 15 हजार रुपए ले लिए।

केस 2

साधु के वेष में टप्पेबाजी

बुधवार को डुमरी में प्यारपुर में ग्राम प्रधान सिद्धु पासवान के घर बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे साधु के वेश में तीन व्यक्ति कार से आए। घर पर प्रधान नहीं थे, वहां उनकी चाची ने घर पर आए साधु को मेहमान समझकर चाय पानी कराया। इसके बाद उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उनका मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए।

केस 3

इलाज कराने आई महिला का उड़ा दिए जेवर

बुधवार को ही जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना हो गई। महिला के साथ हुई पूरी घटना में शामिल टप्पेबाज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। टप्पेबाजों ने महिला को अपनी बातों में उलझाकर उसके गहने लेकर फरार हो गए।

टप्पेबाजों की सूचना पर इनाम का एलान

टप्पेबाजों से परेशान पुलिस ने इनको पकड़वाने पर इनाम देने की भी घोषणा कर दी है। साथ ही टप्पेबाजों की दहशत को देखते हुए इनकी पहचान बताने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। अभी हाल ही में कोतवाली और चिलुआताल में टप्पेबाजी की घटना हुई है। इन घटनाओं में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिससे फोटो निकालकर पुलिस ने वायरल की है ताकि इनकी कोई भी पहचान कर सके।

एक नजर में टप्पेबाजी की घटनाएं

- 2 अगस्त को मोहरीपुर में बुजुर्ग से 15 हजार की टप्पेबाजी

- 31 अगस्त को जिला अस्पताल में महिला को झांसा देकर जालसाजी

- 31 अगस्त को गुलरिहा इलाके में प्रधान की चाची का साधू के वेश में मंगलसूत्र उड़ाया

- 25 अगस्त धर्मशाला बाजार में रिटायर्ड महिला दरोगा को झांसा देकर गहने ले भागे बदमाश

- 23 अगस्त को गुलरिहा इलाके में महिला को झांसा देकर जालसाजों ने गहने रुपए उड़ाए

- 06 अगस्त को गुलरिहा के बनकटी में बुजुर्ग महिला को झांसा देकर गहने लिए

- 26 जुलाई रूस्तमपुर में नहर रोड पर तत्रमंत्र का झांसा देकर महिला के गहने रुपए उड़ाए।

- 15 जून खोराबार के कुसम्ही में महिला को झांसा देकर जालसाज रुपए ले भागे।

कहीं भी अजनबी इंसान की बातों में आने की जरूरत नहीं है। इसको लेकर चौक चौराहों पर आईटीएमएस की जरिए लोगों को अवेयर भी किया जाएगा। टप्पेबाजी में शामिल बदमाशों को बहुत जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी