गोरखपुर (ब्यूरो)। हॉकी इंडिया की ओर से 21 अगस्त से होने वाले कैंप के लिए यूपी के चार फीमेल हॉकी खिलाडिय़ों का सेलेक्शन किय गया है। इसमें से तीन खिलाड़ी वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज की हैं। इसमें पूर्णिमा यादव, वंदना पटेल और कोमल पाल शामिल हैं।

स्पोट्र्स कॉलेज का नाम बढ़ा

नेशनल सब जूनियर कैटेगरी में कोचिंग के लिए सेलेक्ट हुई तीनों खिलाड़ी स्पोट्र्स कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। वहीं ओलंपियन और अर्जुन अवार्ड होल्डर प्रेम माया और शशि नवैत की देख-रेख में टेक्निकल ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर गोरखपुर के पूर्व खिलाड़ी और खेल प्रेमी उत्साहित हैं। हॉकी यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, आरएसओ आले हैदर, ओलंपियन प्रेम माया, मो। इमरान, माइकल एलेक्जेंडर, रीता मिश्रा, धर्मवीर सिंह, अनीष यादव, रमाकांत आदि ने बधाई देने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों से उम्मीद की है कि कैंप के बाद उनका सेलेक्ट जूनियर इंडिया टीम में हो जाएगा, जिससे गोरखपुर के साथ ही स्पोट्र्स कॉलेज का नाम भी आगे बढ़ेगा।

जमशेद एफसी टीम में गोरखपुर का फुटबॉलर भास्कर

3 अगस्त से 3 सितंबर 23 तक एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप शुरू ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसके 132वें में संस्करण में 24 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें एक टीम जमशेदपुर फुटबॉल क्लब भी है। जमशेदपुर एफसी ने अपने खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दी है, इसमें गोरखपुर के होनहार युवा खिलाड़ी भास्कर क्षेत्रीय पुत्र मनु प्रकाश छेत्री को जगह मिली है। वह जमशेदपुर एफसी की टीम की तरफ से अपना जौहर दिखाएंगे। भास्कर क्षेत्री के चयन से गोरखपुर के सभी पुराने और नए फुटबॉल खिलाडिय़ों एनपी गौड़, मोहम्मद हमजा खान, सूरज छेत्री, गौतम सरकार, उत्तम छेत्री आदि ने बधाई और शुभकानाएं दी है।