- वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए बदमाश

- एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, एक फरार

SAHJANWA:

सहजनवां पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को देशी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वाहन पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और दो लोगों को पकड़ लिया। एक युवक बाइक से कूदकर भागने में सफल हो गया। पुलिस केस दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दी है।

पुलिस ने रोका तो बढ़ा दी स्पीड

सहजनवां से गोरखपुर जाने वाले फोरलेन स्थित गुप्ता पेट्रोल के पास सोमवार को दोपहर 2.30 बजे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो बाइक सवार ने स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया। पीछा किया जाता देख बाइक पर पीछे सवार एक युवक कूदकर खेत में भाग गया। बाकी दो युवक पकड़े गए। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक 32 बोर का देशी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एसओ सहजनवां आरके सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान हासाड़ का उमा शंकर तिवारी और सहबाजगंज निवासी चंचल सिंह उर्फ बलवंत के रूप में की गई है। इनके खिलाफ सहजनवां थाने में 3/25 आ‌र्म्स एक्ट, 41/411 तथा 392/411 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई चंद्रकांत पांडेय, इकरामुल्लाह, योगेंद्र वर्मा, गामा यादव शामिल हैं।