गोरखपुर (ब्यूरो).एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाने के दरोगा बबलू कुमार फोर्स के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरियर लगाकर तस्करों की घेराबंदी की। तस्करों ने पुलिस टीम को देखते ही उन्हें गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं ईंट पत्थर और बोतले चलाने लगे। जिससे सिपाही पवन कुमार चोटिल हो गए।

दो को किया अरेस्ट

किसी तरह पुलिस ने दो तस्करों को अरेस्ट कर लिया। उनकी पहचान सलमान खान पुत्र अजीज निवासी वार्ड नंबर एक अहरि पुरवा, गजफ्फनगर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर और बबलू राजभर पुत्र फेकू राजभर निवासी डुमरी एखरास थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया के रूप में हुई। इस दौरान मौका देखकर चार तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों पर बलवा और हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार तस्कर सलमान खान के खिलाफ पहले से ही पांच और बबलू राजभर पर चार केस हैं।

एक हफ्ते पहले तस्करों ने पुलिस पर किया था हमला

अभी एक हफ्ते पहले ही तस्करों ने गुलरिहा एरिया के पुलिस पर हमला किया था, साथ ही एसपी नार्थ की गाड़ी में टक्कर मारी थी, जिससे उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक तस्कर के पैर में मुठभेड़ में गोली मारकर तीन तस्करों को अरेस्ट किया था। वहीं चिलुआताल व स्वाट टीम ने भी दो दिन पूर्व कुछ तस्करों को अरेस्ट किया। वहीं गुलरिहा पुलिस ने भी खुद पर हुए हमले के आरोपी पशु तस्करों को अरेस्ट किया था। इससे पहले भी करीब 12 से ज्यादा बार तस्कर गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला कर चुके हैं।