गोरखपुर (ब्यूरो).संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ। बीएम राव एवं एसीएमओ डॉ। एके चौधरी के नेतृत्व में टीम भहटह पहुंची। राजस्थान मार्ग पर सीमेंट गोदाम में मीरा हास्पिटल संचालित किया जा रहा था। जांच टीम आने की सूचना मिलते ही संचालक अस्पताल में ताला बंद कर भाग गया। बाहर लगे बोर्ड पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस डॉक्टर व एक हड्डी रोग विशेषज्ञ का नाम व मोबाइल नंबर लिखा था। अस्पताल सील कर दिया गया।

हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस

इसके बाद टीम महराजगंज मुख्य मार्ग पर अतरौलियां में केयर नर्सिंग होम पहुंची। कर्मचारी पंजीकरण से संबंधित कागज नहीं दिखा सके। टीम ने आपरेशन थियेटर सील कर दिया और संचालक को सीएमओ कार्यालय बुलाया है। इसके बाद सत्यम हास्पिटल की जांच की गई। वहां तीन प्रसूता भर्ती थीं। संचालक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के लिए आनलाइन आवेदन किया गया है। टीम ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए संचालक को अभिलेखों के साथ सीएमओ कार्यालय बुलाया है। डॉ। एके चौधरी ने बताया कि अस्पताल संचालकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।